
TVS के नए एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं कई नए फीचर्स, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
TVS मोटर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स को शानदार डिजाइन, प्रदर्शन के साथ अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।
इसे स्पोर्टी लुक में नए प्लेटफॉर्म पर आधारित काफी कठोर एक्सलेटन फ्रेम पर तैयार किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन क्रेओन कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है, जिसे कट्स, क्रीज और शार्प बॉडी पैनल के साथ युवाओं को आकर्षित करने वाला डिजाइन मिला है।
इसमें प्रोग्रामेबल लाइट सीक्वेंस के साथ LED हेडलैंप और सिग्नेचर टर्न इंडीकेटर दिए हैं।
फीचर्स
स्कूटर के कई फीचर्स सबसे अलग
TVS एक्स स्कूटर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, जो इसे खास बनाते हैं। इसमें नेविगेशन, कॉल और SMS एक्सेस के लिए TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है।
इसके अलावा 10.2-इंच TFT स्क्रीन, एक कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन, ओवर द एयर (OTA) अपडेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है। आरामदायक राइडिंग के लिए 3 राइड मोड-एक्सट्राइड, एक्सोनिक और एक्सटेल्थ दिए गए हैं।
पावरट्रेन
स्कूटर में दी गई है रैम एयर कूल्ड मोटर
स्कूटर सेगमेंट में पहली बार रैम एयर कूल्ड मोटर के साथ पेश किया है। इसमें 11kW की मोटर को 4.44kWh क्षमता की बैटरी से जोड़ा गया है।
सेटअप सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देगा और यह 105 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा।
सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।