टोयोटा लेकर आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, मारुति के साथ मिलकर करेगी उत्पादन
जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टोयोटा bZ पर काम कर रही है। इसके कंपनी ने मारुति सुजुकी से साझेदारी कर ली है। कंपनी इस गाड़ी को मारुति सुजुकी के साथ मिलकर बना रही है, वहीं मारुति भी इस गाड़ी का रिबैज मॉडल लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस गाड़ी को 26 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टोक्यो मोबिलिटी शो में पेश कर सकती है। देश में इसे अगले साल उतारा जायेगा।
कैसा है टोयोटा टोयोटा bZ का लुक?
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा bZ इलेक्ट्रिक कार में स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी C-शेप की हेडलाइट्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, ब्लैक्ड-आउट व्हील्स, रियर फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के पिछले हिस्से में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड-स्टाइल LED टेललाइट्स मिलेंगी। इसमें डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को 2 वेरिएंट्स में उतार सकती है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
टोयोटा bZ स्पोर्ट क्रॉसओवर और फ्लेक्सस्पेस प्रोडक्शन वेरिएंट को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जायेगा। हालांकि, इसके पावर आउटपुट की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सेटअप 400hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। फुल चार्ज में ये दोनों इलेक्ट्रिक वाहन लगभग 450 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होंगी। इनमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकता है।
इन फीचर्स से लैस होंगी टोयोटा की bZ इलेक्ट्रिक कार
टोयोटा bZ इलेक्ट्रिक कार में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, एक सनरूफ, एक योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट और एक सेंटर कंसोल के साथ विशाल और आरामदायक केबिन दिए गए हैं, जो ड्राइवर और यात्री क्षेत्रों को विभाजित करते हैं। इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी स्क्रीन भी जोड़ी गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी टोयोटा bZ की कीमत?
भारत में टोयोटा bZ की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा ने इसी साल बेंगलुरु में व्हील्स ऑन वेब (WoW) नामक ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफाॅर्म लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी की मानें तो WoW ग्राहकों को पसंदीदा टोयोटा मॉडल को उनके वांछित स्थान से बुक करने, खरीदने और डिलीवरी प्राप्त करने में मदद करेगा। कंपनी के अनुसार, इस वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर, कलर और वेरिएंट की वर्चुअल जांच कर सकेंगे। इसके साथ ही एक्सेसरीज खरीदने, सर्विस पैकेज और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधा भी मिलेगी।