
होंडा की परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक उतारने की तैयारी, मिलेगा बड़ा बैटरी पैक
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन कंपनी होंडा एक नई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रेंज पर काम कर रही है।
बाइक निर्माता की परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक उतारने की योजना है।
होंडा के शीर्ष अधिकारी के अनुसार, एक EV बाइक तैयार की जा रही है, जो 500cc-750cc बाइक सेगमेंट से मुकाबला करेगी।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक बड़े बैटरी पैक के साथ दमदार मोटर में पेश होगी।
कंपनी का फोकस व्यावहारिक और सस्ते दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर है।
एक्टिवा
अगले साल लॉन्च होगा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर
हाेंडा की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक एक नए EV सेगमेंट को प्रोत्साहित करेगी।
वर्तमान में इस वक्त बाजार में कोई परफॉर्मेंस EV बाइक नहीं है, लिहाजा कंपनी इस सेगमेंट में दबदबा कायम करने की दिशा में यह कदम उठाने जा रही है।
बता दें, जापानी कंपनी भारत में अपने होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट अगले साल लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।
इसकी टॉप स्पीड 50 किमी/घंटे और शुरुआती कीमत करीब 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।