ओला मूवOS 4 का बीटा परीक्षण सितंबर में होगा शुरू, आप ऐसे हो सकते हैं शामिल
ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया सॉफ्टवेयर मूवOS 4 का सितंबर के बीच में सार्वजनिक बीटा परीक्षण शुरू करेगी। इसके बाद इसे अक्टूबर में जारी किया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर के बीटा टेस्ट में शामिल होने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा। इसमें अपनी व्यक्तिगत और बीटा परीक्षण से संबंधित फीचर्स का चयन करने के बाद कैप्चा सत्यापन पास कर आप प्रतीक्षा सूची में शामिल हो जाएंगे।
नए साॅफ्टवेयर में मिलेंगे ये खास फीचर्स
ओला के मूवOS 4 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ओला मैप्स से स्कूटर को ढूंढने और ऐप से लोकेशन शेयर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें टैम्पर अलर्ट, गैराज मोड, तेज हाइपरचार्जिंग, बेहतर रीजनरेशन, प्रोफाइल कंट्रोल, केयर मूड, कॉन्सर्ट मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, बढ़ी हुई रेंज और बेहतर प्रॉक्सिमिटी अनलॉक भी होगा। इसके अलावा, ओला एक राइड जर्नल फीचर जोड़ेगा, जो औसत गति, बैटरी उपयोग, रेंज, रीजन, दक्षता और तय की गई दूरी प्रदर्शित करेगा।
ओला मोबाइल एप्लिकेशन को भी करेगी अपडेट
मूवOS 4 के साथ ऑटो टर्न इंडिकेटर कट-ऑफ, नए ट्रिप मीटर, म्यूजिक और कॉल के लिए हेडफोन कंट्रोल, टेक-मी-होम लाइट और फेवरेट कॉन्टेक्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। कंपनी मोबाइल एप्लिकेशन को भी अपडेट करेगी। यह डार्क मोड, OTA अपडेट, हिल होल्ड सेटिंग, रीजेन सेटिंग, कॉल सेटिंग और वेकेशन मोड जैसे फीचर्स के साथ आएगा। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर से किसी तरह की छेड़छाड़ होने पर मालिक को सचेत करने की सुविधा भी जोड़ी जाएगी।