रॉयल एनफील्ड रखेगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम, अगले साल लॉन्च करेगी पहली बाइक
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच देश की दिग्गज रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 सहित कई गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने वाली है।
इस कंपनी के साथ मिलकर बाइक बना रही रॉयल एनफील्ड
वर्तमान में रॉयल एनफील्ड 2 इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। ये इलेक्ट्रिक हिमालयन और मीटियोर 350 हो सकती हैं। कंपनी इन बाइक्स के निर्माण के लिए एक नया L1A प्लेटफॉर्म भी डेवलप कर रही है। जिगव्हील की मानें तो नए प्लेटफॉर्म को बनाने के लिए कंपनी ने स्पेन के ही एक सस्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल से साझेदारी की है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने भी हंटर 350 लॉन्च इवेंट में इसकी जानकारी दी थी।
हाई परफॉरमेंस बैटरी पैक के साथ आएंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स
इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे जरूरी पार्ट उसकी बैटरी होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में हाई परफॉरमेंस वाली बैटरी दे सकती है। कंपनी इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक को लगा सकती है। इसके साथ ही कंपनी के इलेक्ट्रिक बाइक के साइड पैनल में बाइक का नाम और EV बैजिंग को शामिल किया जा सकता है। बाइक के व्हील रिम्स में काले और नीले रंग का विकल्प मिलेगा।
सबसे पहले आएगी इलेक्ट्रिक मीटियोर 350
बता दें कि हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की झलक देखने को मिली थी। इस बाइक को बेहतरीन लुक और डिजाइन दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के अनुसार, कंपनी सबसे पहले रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ही लॉन्च करने की तैयारी में है।
भारतीय बाजार में ये मुख्य कंपनियां बेचती हैं इलेक्ट्रिक बाइक्स
रिवोल्ट मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री करती है। इसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है। पिछले साल जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी, तब मात्र आधे घंटे में ही इसकी सारी यूनिट्स बुक हो गई थीं। हाल ही में स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटर्स और इवीट्रिक मोटर्स ने भी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प और BSA सहित कई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही हैं।