चंद्रयान-3 के सम्मान में लेक्ट्रिक्स LXS मूनशाइन स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता लेक्ट्रिक्स EV ने आज LXS इलेक्ट्रिक स्कूटर का मूनशाइन स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह मौजूदा लेक्ट्रिक्स LXS पर आधारित है। कंपनी ने कहा है कि इस लिमिटेड एडिशन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चंद्रयान-3 की सफलता के सम्मान में पेश किया गया है। इसका डिजाइन मानक मॉडल के समान ही है, लेकिन बॉडी का कलर इसे अलग बनाता है।
मूनशाइन स्पेशल एडिशन में किया है केवल बाहरी बदलाव
लेक्ट्रिक्स मूनशाइन में एक गोल्डन रंग का लोगो दिया गया है, जिसमें 2 तीर आकाश की ओर प्रदर्शित किए हैं। कंपनी का कहना है कि यह नया लोगो भारत के उभरते अंतरिक्ष युग का प्रतिनिधित्व करता है। दिखने में छोटे बदलावों के अलावा, स्पेशल एडिशन अन्य फीचर्स मानक मॉडल के समान ही है। इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और कॉइल स्प्रिंग्स दी गई हैं।
स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 89 किलोमीटर की रेंज
लेक्ट्रिक्स मूनशाइन में 48-वाट का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 1200W की मोटर से जोड़ा गया है। यह सिंगल चार्ज में 89 किलोमीटर की दूरी तय करता है और 50 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 सेकेंड में 0-25 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है। इसके कीमत मौजूदा मॉडल की 1.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास ही होगी।