
मिनी कूपर SE से किआ EV6 तक, देश में उपलब्ध हैं ये टॉप इलेक्ट्रिक गाड़ियां
क्या है खबर?
ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी आम आदमी के लिए चिंता का विषय बन गई है। भारत में लोग एक लीटर पेट्रोल के लिए 110 रुपये तक खर्च करने को मजबूर हैं।
दूसरी तरफ बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्लोबल वार्मिंग एक खतरे के रूप में उभर रहा है। प्रदूषण से बचने के लिए ऑटो कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करना शुरू कर दिया है।
आइये जानते है भारत में उपलब्ध टॉप लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में।
#1
मिनी कूपर SE: कीमत 53.50 लाख रुपये
दिग्गज कार निर्माता मिनी भी भारतीय बाजार में मिनी कूपर SE कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है।
इसमें ग्रिल और ORVMs पर काले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें फॉक्स ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन बॉडी, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ सर्कुलर अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और नैरो एयर डैम मौजूद हैं।
मिनी कूपर SE 50kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
#2
किआ EV6: कीमत 61 लाख रुपये
किआ EV6 क्रॉसओवर भी देश में उपलब्ध एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। यह कार हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे ब्रांड के आयोनिक 5 में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके एंट्री लेवल ट्रिम्स में 58kWh का बैटरी पैक है। यह सेटअप 167bhp की पावर और 349Nm पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि कुल ड्राइविंग रेंज 373 किलोमीटर है।
#3
वोल्वो XC40: कीमत 56.90 लाख रुपये
स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV XC40 रिचार्ज की बिक्री करती है। वोल्वो XC40 रिचार्ज कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक SUV में 78kWh की बैटरी और 150kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
वोल्वो XC40 रिचार्ज में एक बड़ा और कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन दिया गया है
#4
वोल्वो C40 रिचार्ज: कीमत 61.25 लाख रुपये से शुरू
वोल्वो C40 रिचार्ज देश में वोल्वो कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ थोर के हैमर LED हेडलैंप, स्पोर्टी अलॉय व्हील, स्लीक LED टेललाइट्स मिलती हैं।
साथ ही केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा दी है। यह EV सिंगल चार्ज में 535 किलोमीटर की रेंज देती है और 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
#5
BMW iX1: कीमत 66.5 लाख रुपये
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने 28 सितंबर को अपनी iX1 इलेक्ट्रिक SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
कंपनी के अनुसार, कुछ ही घंटों में इसकी सारी यूनिट बिक गईं। कंपनी ने इस गाड़ी का एक्सड्राइव30 वेरिएंट पेश किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 440 किलोमीटर की रेंज देता है।
यह गाड़ी 5.6 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कंपनी की पावरफुल इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है।