BMW 2-सीरीज ग्रेन कूपे M परफॉरमेंस एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार BMW 2-सीरीज ग्रेन कूपे M परफॉरमेंस एडिशन लॉन्च कर दी है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है और इसकी कुछ ही यूनिट्स बनाई जाएंगी। कंपनी इस गाड़ी का उत्पादन अपने चेन्नई प्लांट में करेगी। देश में इस गाड़ी को खास ब्लैक सफायर मेटैलिक पेंट स्कीम में उतारा गया है। इसमें 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई BMW 2-सीरीज ग्रेन कूपे?
लुक की बात करें BMW 2-सीरीज ग्रेन कूपे M परफॉरमेंस एडिशन 220i में मेश ग्रिल, मिरर कैप, रियर लिप स्पॉइलर और टेलपाइप में ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। इसके 18-इंच के Y-स्पोक M फॉगर्ड व्हील्स को ग्लॉसी ब्लैक शेड में फिनिश किए गए हैं। कार में नए डिजाइन का हुड, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, रैप-अराउंड टेललैंप्स, फ्रेमलेस दरवाजे और शार्प बॉडी लाइन भी देखी जा सकती हैं। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।
2.0-लीटर इंजन से लैस है गाड़ी
BMW 2-सीरीज ग्रेन कूपे M परफॉरमेंस एडिशन में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 189hp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी करीब 240 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह गाड़ी मात्र 7.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
नई BMW 2-सीरीज ग्रेन कूपे में मिलेंगे ये फीचर्स
लेटेस्ट कार BMW 2-सीरीज ग्रेन कूपे M परफॉरमेंस में एक शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें छह डिमेबल एम्बिएंट लाइट सिस्टम, डबल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीट और मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है जो ऐपल कारप्ले और वर्चुअल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। कार में मौजूद कई एयरबैग और रिवर्स असिस्ट वाला रियर-व्यू कैमरा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारत में BMW 220i ब्लैक शैडो की कीमत 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लिमिटेड एडिशन वाली इस कार को ग्राहक सिर्फ ब्रांड की वेबसाइट के जरिए ही खरीद सकतें हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
BMW का पूरा नाम बवेरियन मोटर वर्क्स है। बता दें कि BMW की स्थापना कार्ल रैप ने 1916 में की थी, जो एक प्रोफेशनल मैकेनिकल इंजीनियर थे। उस समय कंपनी का नाम रैप मोटर वर्क्स था, जिसे बाद में बदलकर BMW कर दिया गया। साल 1945 तक BMW कंपनी विमान के इंजन बनाया करती थी। BMW मुख्य रूप से प्रीमियम वाहनों का निर्माण करती हैं। कंपनी कार के साथ बाइक्स भी बनाती है।