Page Loader
होंडा एलिवेट बनाम मारुति ग्रैंड विटारा: जानिए कौन-सी SUV है आपके लिए बेहतर 
होंडा एलिवेट बनाम मारुति ग्रैंड विटारा

होंडा एलिवेट बनाम मारुति ग्रैंड विटारा: जानिए कौन-सी SUV है आपके लिए बेहतर 

लेखन अविनाश
Jun 06, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी पहली SUV होंडा एलिवेट को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी ने भारत से ही इसे विश्वभर के लिए पेश किया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला पिछले साल लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी गाड़ी आपके लिए ज्यादा बेहतर होगी।

लुक

होंडा एलिवेट को मिला है प्रीमियम लुक 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अपने बड़े क्रोम फिनिश ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट के साथ आसानी से पहचानी जा सकती है। इसके हेडलैम्प डिजाइन में भी बलेनो के समान एक तीन एलिमेंट पैटर्न दिये गए हैं। होंडा एलिवेट को बॉक्सी लुक दिया गया है। इस SUV में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया गया है। कार के सामने की तरफ नए डिजाइन के ग्रिल के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।

इंजन

अधिक पावरफुल है होंडा एलिवेट का इंजन 

ग्रैंड विटारा में 103hp की पावर और 177Nm के टॉर्क के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पैडल शिफ्टर्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। नई होंडा एलिवेट में कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया जा सकता है। बता दें कि यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स

होंडा एलिवेट का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्रैंड विटारा पूरी तरह से फीचर्स से भरी हुई है जैसे कि मल्टीपल व्यू के साथ 360-डिग्री-व्यू कैमरा सिस्टम, कस्टमाइज योग्य डिस्प्ले और दो-पैन वाली पैनोरमिक सनरूफ है जिसे पूरी तरह से खोला जा सकता है।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर? 

होंडा एलिवेट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, भारतीय बाजार में अभी इस गाड़ी को करीब 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर पेट्रोल की कीमतें 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट एलिवेट को जाता है।