कारों में लगने वाले डैशकैम के फायदे-नुकसान क्या हैं, आपको इसे लगवाना चाहिए या नहीं?
कई लोग अपने वाहनों में नई-नई एक्सेसरीज लगवाते रहते हैं। डैशबोर्ड कैमरा या कार डैशकैम इन्ही में से एक है। अब भारत में लोग इसका उपयोग के बारे में जागरूक होने लगे हैं। बाजार में भी विभिन्न प्रकार के कार डैशकैम अलग-अलग फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि यात्रा के दौरान कार डैशकैम के उपयोग के क्या फायदे हैं और आपको भी अपनी गाड़ी में इसे लगवाना चाहिए या नहीं।
क्या होता है डैशकैम?
डैशकैम नाम से पॉपुलर डैशबोर्ड कैमरा एक छोटा कैमरा होता है, जिसे सामने डैशबोर्ड पर या फिर रियर विंडस्क्रीन पर इंस्टॉल किया जाता है। यह कैमरा विंडस्क्रीन के जरिए रोड व्यू को रिकॉर्ड करता है। विदेशों में अधिकांश लोग अपने वाहनों में इसका उपयोग करते हैं। अब धीरे-धीरे भारत में भी इसका चलन बढ़ रहा है। एक अच्छी क्वालिटी का डैशकैम थोड़ा महंगा होता है, लेकिन इससे होने वाले फायदों को देखते हुए लोग इसे खरीद रहे हैं।
ये हैं डैशकैम के फीचर्स
वाहनों में मिलने वाले डैशकैम के कई फायदे होते हैं। ऑटोमैटिक स्टार्ट और रिकॉर्ड- गाड़ी स्टार्ट करते ही डैशबोर्ड कैमरा अपने आप ऑन हो जाता है और रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। लंबी रिकॉर्डिंग- इसमें SD कार्ड लगाया जा सकता है, जिसकी मदद से ये घंटों तक रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होते हैं। GPS- डैशबोर्ड कैमरा में GPS कनेक्टिविटी भी मिलता है। नाइट विजन -इसमें नाइट विजन कैमरा मिलता है, जिससे रात में भी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
इंश्योरेंस क्लेम करने में होती है आसानी
यदि आप किसी सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं तो आपके साथ हुई पूरी घटना का विवरण आपको डैशकैम के जरिए मिल सकता है, जो सबूत के तौर पर आप इंश्योरेंस कंपनी को दिखा सकते हैं। इससे आप कार मालिक के रूप में में इंश्योरेंस एजेंटों द्वारा किसी भी तरह की धोखाधड़ी से खुद का बचाव कर सकते हैं। यहां तक कि आपकी कार चोरी होने के प्रयास तक की जानकारी इसमें रिकॉर्ड की जा सकती है।
बेबुनियाद आरोप से बचा सकता है डैशकैम
भारत में सड़क पर वाहन चालकों के बीच लड़ाई-झगडे के कई मामले सामने आते हैं। कई बार किसी और चालक की गलती होती है और वो आप पर ही गलत तरह से कार ड्राइव का आरोप लगा देते हैं। कई लोग तो जानबूझकर कई लोग आपकी गाड़ी के सामने आ जाते हैं और आपसे हर्जाना मांगने लगते हैं। ऐसी परिस्थितियों में डैशकैम के जरिए आप पुलिस या कोर्ट को सबूत दिखा सकते हैं कि इसमें आपकी कोई गलती नहीं थी।
खूबसूरत पलों की भी हो जाती है रिकॉर्डिंग
डैशकैम होने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि यदि आप किसी खूबसूरत जगह पर रोड ट्रिप के लिए जाते हैं तो आपकी कार में लगे डैशकैम में वो सब बेहद खूबसूरत नजारे कैद हो जाएंगे जो ड्राइव करते हुए आप देखने से चूक जाते हैं। कई अच्छी क्वालिटी के कैमरा से अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग या वीडियो बन जाते हैं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
डैशकैम के नुकसान
डैशकैम थोड़ा महंगा होता है और इसके मेंटेनेंस में भी पैसे लगते हैं। इसके लिए आपको थोड़े जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इसके अलावा यह वाहन चालक के ध्यान को भी भटका सकता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है।
क्या आपको भी अपनी गाड़ी में डैशकैम लगवाना चाहिए?
डैशकैम के कई फायदे हैं और ये इंश्योरेंस क्लेम करने में आपकी मदद करता है और साथ बेबुनियाद आरोप से भी आपको बचाता है। इसलिए हमारी राय है कि आपको अपनी गाड़ी में इसे जरूर लगवाना चाहिए। अगर आप भी अपनी गाड़ी में डैशकैम लगवाना चाहते हैं तो यह अमेजन या फ्लिपकार्ट पर आपको 3,000 से 60,000 आसानी से मिल सकता है। इसके अलावा आप किसी अच्छी कार एक्सेसरीज शॉप से भी इसे खरीद सकते हैं।