मात्र 15 लोगों के साथ शुरू हुई ऑडी कंपनी कैसे बनी एक दिग्गज वाहन निर्माता?
क्या है खबर?
लग्जरी कार कंपनी ऑडी की आज दुनियाभर में पहचान है। यह जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है।
कंपनी की गाड़ियों को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लग्जरी कार बनाने वाली इस कंपनी की शुरुआत केवल 15 लोगों ने की थी?
यह कंपनी विमानों के इंजन बनाती थी।
आज हम आपके लिए ऑडी कंपनी से जुड़ी कुछ खास जानकारी लेकर आए हैं।
स्थपना
1899 में हुई थी ऑडी की स्थापना
ऑडी कंपनी की स्थापना अगस्तस हॉर्च ने 1899 में की थी। उस समय इस कंपनी का नाम ऑडिए-G थी।
हॉर्च ने कंपनी शुरुआत मात्र 15 लोगों के साथ की थी। 1909 में कंपनी का नाम बदलकर ऑडी कर दिया गया। असल में लैटिन भासा में हॉर्च का मतलब ही ऑडी है।
साल 1910 में कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी ऑडी टाइप A लॉन्च की। इसके बाद कंपनी ने ऑडी टाइप B मॉडल का निर्माण भी इसी साल किया।
इंजन
ऑडी के लोगो की कहानी
ऑडी लगभग 113 सालों से अधिक समय से गाड़ियों का निर्माण कर रही है। यहां तक की कंपनी ने पहले विश्व युद्ध के दौरान भी काफी काम किया और उस दौरान कंपनी को युद्धक विमान तक बनाने पड़े थे।
कंपनी के लोगो की बात करें तो इन चार रिंग के पीछे एक कहानी है। आपस में जुड़ी ये रिंग चार कंपनी के विलय का प्रतीक हैं। ऑडी, DKW, हॉर्च और वांडरर जैसी चार ऑटो कंपनी मिलकर आज ऑडी बनी हैं।
सफलता
इन गाड़ियों ने दिलाई कंपनी को सफलता
1960 के दशक की शुरुआत में ऑडी ने नए मॉडल पेश किए और ऑटो यूनियन कारखानों में महत्वपूर्ण निवेश किया। इस दौरान कंपनी ने 2-स्ट्रोक से 4-स्ट्रोक इंजन में बदलाव करना शुरू किया।
इसके बाद कंपनी ने ऑडी 60, ऑडी 75, ऑडी 80 और ऑडी सुपर 90 जैसी बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की, जो ग्राहकों को खूब पसंद आई और इन गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री ने कंपनी को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
भारत
2007 में ऑडी ने भारत में रखा कदम
भारत में ऑडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना साल 2007 में की गई थी। हालांकि, कंपनी 2004 से ही यहां गाड़ियों की बिक्री कर रही है। वर्तमान में इस कंपनी पर फॉक्सवैगन ग्रुप मालिकाना हक है।
आपको बता दें कि भारत में ऑडी का हेडऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
ऑडी अपनी सभी कारों को औरंगाबाद में स्थापित स्कोडा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में असेंबल करती है। भारत में ऑडी अपनी गाड़ियों की बिक्री 33 अलग-अलग शहरों में करती है।
बिक्री
हर महीने इतने गाड़ियों की बिक्री करती है ऑडी
वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में अपने 24 मॉडलों की बिक्री करती है। देश में ऑडी अपनी A4, A6 और Q3, Q5, Q7 और Q8 जैसी SUVs की बिक्री करती है।
इसके अलावा ऑडी e-ट्रोन GT, RS Q3, TT और जैसी गाड़ियां RS5 की बिक्री है। देश में इस समय कंपनी की 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी उतार चुकी है।
हर महीने कंपनी देश में 1,700 से 2,100 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री करती है।
अपकमिंग मॉडल
भारत में जल्द आएगी ऑडी A8 सेडान कार
ऑडी अपनी सबसे लग्जरी सेडान कार ऑडी A8 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इसे जल्द ही पेश कर सकती है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग 2024 में होगी।
कंपनी ने इस गाड़ी के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2021 में शोकेस किया था और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी इसमें पावरफुल 120kWh की बैटरी पैक को जोड़ सकती है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होगी।