इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है और ये कितने प्रकार की होती हैं? जानिए इसके फायदे
देश में हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है और हर सेगमेंट में नए-नए वाहन लॉन्च हो रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में भारत में कई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च हुई हैं। हालांकि, भारत में ई-साइकिल बाजार अभी भी एक शुरुआती चरण में है, लेकिन कई कंपनियों ने इस सेगमेंट में प्रवेश किया है। अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि ई-साइकिल होती क्या है? इनके क्या फायदे होते हैं। आइये जानते हैं।
क्या है ई-साइकिल?
ई-साइकिल आम साइकिल का ही एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट है। इसमें एक बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। इसकी मदद से इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह आसानी से चलाया जा सकता है। ई-साइकिल के तीन मुख्य भाग होते हैं। इलेक्ट्रिक मोटर- यह साइकिल को पैडल करने में सहायता प्रदान करती है। बैटरी- बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। सेंसर- सेंसर्स पैडल शुरू करते ही मोटर को ऑन कर देता है। इलेक्ट्रिक साइकिलें 2 तरह की होती हैं।
पैडल असिस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल
पैडल असिस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल में पैडल चलाने पर मोटर चलने लगती है, जिससे एक तरह का सपोर्ट मिलता है। वहीं अगर आप पैडल चलाना बंद कर देते हैं तो मोटर भी रुक जाएगी। इन साइकिल में सेंसर लगे होते हैं, जो यह पता लगा लेता है कि आप पैडल चला रहे हैं या नहीं। जैसे ही आप पैडल चलाना शुरू करते हैं तो मोटर भी अपने आप शुरू हो जाती है और साइकिल चलने लगती है।
थ्रॉटल कंट्रोल इलेक्ट्रिक साइकिल
थ्रॉटल वाली इलेक्ट्रिक साइकिल में पावर ऑन/ऑफ करने के लिए बटन और इलेक्ट्रिक बाइक जैसे ही ऐक्सेलरेटर दिया गया होता है, जिससे जब चाहे स्पीड बढ़ाई या घटाई जा सकती है। इसमें आप जरूरत के अनुसार पैडल या थ्रोटल दोनों की मदद से साइकिल को चला सकते हैं। देश में उपलब्ध कई इलेक्ट्रिक साइकिल में तो गियर का भी विकल्प मिलता है। आजकल बहुत-सी ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिलें आने लगी हैं, जिसमें पैडल असिस्ट और थ्रॉटल दोनों फीचर मिलता है।
इलेक्ट्रिक साइकिल के फायदे
इलेक्ट्रिक साइकिल के कई फायदे होते हैं 1.प्रदूषण कम करने में मदद- इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदकर आप पर्यावरण में फालतू का प्रदूषण फैलाने से बच सकते हैं। अगर आप शहर में लगभग 10-30 किलोमीटर के अंदर यात्रा करते हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हैं। 2. पैसे की बचत- पेट्रोल/डीजल के दाम कुछ-कुछ दिनों में बढ़ते ही जा रहे हैं। एक पेट्रोल बाइक की तुलना में एक इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी चार्ज करने का खर्च कई गुना कम है।
क्या आपको इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदनी चाहिए?
ये कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं, जो आपको इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का निर्णय लेने में मदद करेंगी। आप कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते तो इलेक्ट्रिक साइकिल आपके लिए बेहतर विकल्प है। आपकी जरूरत, बजट, पावर, रेंज के हिसाब से ढेरों मॉडल बाजार में मौजूद हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल चलाना सीखना बहुत आसान है। इलेक्ट्रिक साइकिल पर किसी भी तरह का चालान नहीं होता।