Page Loader
क्या जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से बेहतर है? 
जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बनाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

क्या जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से बेहतर है? 

लेखन अविनाश
Sep 07, 2023
05:40 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा बाइक ने भारतीय बाजार में अपनी नई जावा 42 बॉबर बाइक को ब्लैक मिरर एडिशन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को BS6 फेज-II इंजन के साथ अपडेट किया है। यह जावा 42 बाइक का टॉप वेरिएंट है। देश में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

लुक

अधिक प्रीमियम दिखती है जावा 42 बाइक

लेटेस्ट बाइक जावा 42 बॉबर क्रूजर के ब्लैक मिरर एडिशन को टूरिंग के लिए बनाया गया है। इसमें लंबे व्हीलबेस, आगे की तरफ सेट किया फुटपेग और एक पुल-बैक हैंडलबार के साथ एक लो-स्लंग स्टान्स दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एक टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स, वैकल्पिक "ट्रिपर" नेविगेशन यूनिट, क्रोम के साइड मिरर और स्प्लिट-टाइप की सीटें दी गई हैं। लुक के मामले में जावा अधिक प्रीमियम दिखती है।

इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में है पावरफुल इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मॉडल में J-सीरीज का 349cc इंजन दिया गया है, जो 20.2ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जावा 42 बॉबर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी पेराक बाइक में भी किया है। यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए क्लासिक 350 में 5-स्पीड गियरबॉक्स और जावा 42 में 6-स्पीड गियरबॉक्स है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर एडिशन और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। इन फीचर्स के साथ दोनों बाइक्स सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन करती हैं।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की कीमत 1.93 लाख से 2.25 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ जावा 42 बॉबर बाइक को 2.25 लाख रुपये के शुरूआती (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। भले ही जावा 42 बॉबर एक दमदार बाइक है, लेकिन अधिक फीचर्स और किफायती होने के कारण हमारा वोट रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।

पोल

इनमें से कौन-सी क्लासिक बाइक चुनेंगे आप?