जुलाई में कार बिक्री में आई गिरावट, जानिए शीर्ष 5 कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट
कार निर्माता कंपनियों ने जुलाई माह के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने कार बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली है। देश की शीर्ष 7 कंपनियों की संयुक्त बिक्री सालाना आधार पर 1 प्रतिशत घटकर 3.11 लाख रह गई है। मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा को नुकसान झेलना पड़ा है। आगामी त्योहारी सीजन में इसके बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। आइये जानते हैं शीर्ष-5 कंपनियों की जुलाई में बिक्री कैसी रही।
मारुति की छोटी कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
मारुति सुजुकी जुलाई में बिक्री के लिहाज से सबसे आगे है। हालांकि, पिछले महीने उसे बिक्री में सालाना आधार पर 9.64 प्रतिशत की गिरावट झेलनी पड़ी है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1.52 लाख गाड़ियां बेची थीं, जो घटकर पिछले महीने 1.37 लाख रह गईं। छोटी कारों की बिक्री पिछले साल की 9,590 से बढ़कर 9,960 हो गई हैं, जबकि हैचबैक और सेडान की कुल बिक्री 58,682 और 56,302 यूटिलिटी वाहन बेचे गए हैं।
हुंडई क्रेटा का रहा बिक्री में जलवा
बिक्री के मामले में हुंडई मोटर कंपनी दूसरे पायदान पर रही है, जिसने पिछले महीने 49,013 गाड़ियां बेची है। यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने में बिकीं 50,701 कारों की तुलना में सालाना आधार पर 3 फीसदी कम हैं। कोरियाई कार निर्माता की कुल बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी नई हुंडई क्रेटा की रही है। इसकी जुलाई में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री 17,350 रही है, जो कुल बिक्री में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
टाटा कारों की बिक्री में आई 6 फीसदी की गिरावट
जुलाई में टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले साल की 47,628 गाड़ियों से 6 फीसदी घटकर 44,725 रह गई और इस हिसाब से वह तीसरे नंबर पर रही है। कारों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 44,954 रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 47,689 रही है। इस दौरान 5,027 इलेक्ट्रिक कार बेची गई हैं। टाटा मोटर्स के सभी वाहनों कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) जुलाई, 2023 की 80,633 से 10.7 फीसदी घटकर 71,996 रह गई है।
महिंद्रा को बिक्री में मिली बढ़त
महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछले महीने 41,623 बिक्री दर्ज करते हुए चौथे नंबर पर रही। यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकीं 36,205 की तुलना में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत ज्यादा है। उसने लगातार सातवें महीने बिक्री में 40,000 के आंकड़े को पार किया है। वित्त वर्ष 2025 के पहले 4 महीनों (अप्रैल-जुलाई) में 1.67 लाख बिक्री रही है, जो सालाना आधार पर 22 प्रतिशत अधिक है। बता दें, 2 अगस्त तक महिंद्रा की कुल 2.2 लाख की खुली बुकिंग थी।
टाेयोटा ने दर्ज की सबसे अच्छी मासिक बिक्री
पांचवें पायदान पर रही टोयोटा ने इस साल की सबसे अच्छी मासिक बिक्री हासिल करते हुए जुलाई में 29,533 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल बिकीं 21,911 गाड़ियों की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2025 के पहले 4 महीनों में कुल बिक्री 97,874 रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान की बिक्री की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान किआ मोटर्स ने 20,507 और होंडा ने 4,624 की बिक्री दर्ज की है।