Page Loader
टोयोटा को पिछले महीने बिक्री में मिली 24 फीसदी की बढ़त, जानिए आंकड़े 
टोयोटा ने पिछले महीने 25,000 से ज्यादा कार बेची हैं (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा को पिछले महीने बिक्री में मिली 24 फीसदी की बढ़त, जानिए आंकड़े 

Jun 01, 2024
04:28 pm

क्या है खबर?

जापानी कंपनी टोयोटा ने आज (1 जून) अपने मई के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने पिछले महीने 25,273 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल मई बिक्री 20,410 की तुलना में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत ज्यादा हैं। मई 2023 में घरेलू बिक्री 20,494 रही थी, जो पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 23,959 पर पहुंच गई। इस दौरान 1,314 गाड़ियों का निर्यात भी किया गया है।

कैलेंडर वर्ष में बिक्री 

5 महीने में बिकीं 1.22 लाख से ज्यादा गाड़ियां

कार निर्माता ने इस साल के 5 महीनों (जनवरी से मई) में 1.22 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बिकीं 82,763 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत ज्यादा है। अगर अप्रैल की बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान कंपनी ने 20,494 गाड़ियां बेचीं, जो अप्रैल 2023 में 15,510 रही थीं। भारतीय बाजार में 18,700 नए खरीदार मिले हैं, जबकि 1,794 गाड़ियों का निर्यात किया है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर 

अर्बल क्रूजर तैसर से है कंपनी को यह उम्मीद 

पिछले महीने कंपनी ने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर को पेश किया था, जिसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का री-बैज्ड मॉडल है और यह सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करती है। इस कूपे-स्टाइल SUV की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, निसान मैग्नाइट और रेनो किगर जैसी कारों से है। कंपनी को आने वाले महीनों में इससे बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।