
महिंद्रा ने पिछले महीने घरेलू बाजार में बेची 43,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने मई के बिक्री आंकड़ों की घोषणा कर दी है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने इस दौरान कुल 71,682 वाहन बेचे हैं।
यह मई, 2023 में बेचे गए 61,415 वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 17 फीसदी ज्यादा हैं।
इनमें से कारों की बिक्री 44,283 रही है, जिनमें से 43,218 घरेलू बाजार में बेची गई। यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने में बिकीं 32,886 की तुलना में 31 फीसदी ज्यादा है।
निर्यात
ऐसे रहे हैं निर्यात के आंकड़े
पिछले महीने कारों के निर्यात पर नजर डालें तो इस दौरान 2,671 गाड़ियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजी गई हैं, जो पिछले साल निर्यात की गई 2,616 गाड़ियों की तुलना में महज 2 फीसदी ज्यादा है।
इस दौरान कमर्शियल वाहनों का घरेलू बाजार में बिक्री आंकड़ा 19,826 रहा।
अप्रैल की बिक्री देखी जाए, तो महिंद्रा ने इस दाैरान कुल 70,471 वाहन बेचे गए।
दूसरी तरफ घरेलू बाजार में 18 फीसदी सालाना बढ़त के साथ 41,008 कारें बिकी थीं।
महिंद्रा
नई XUV 3XO से है कंपनी को बिक्री बढ़ने की उम्मीद
भारतीय वाहन निर्माता को हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO से आने वाले महीनों में बिक्री आंकड़े में इजाफा होने की उम्मीद है।
इसने बुकिंग के महज एक घंटे के भीतर 50,000 से ज्यादा ऑर्डर हासिल कर लिया था। 26 मई से इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है और अब तक 2,500 से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच चुकी है।
इस SUV को 9 वेरिएंट में पेश किया गया है और शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।