Page Loader
टोयोटा ने बिक्री में पिछले महीने बनाई 32 फीसदी की बढ़त, जानिए कितनी गाड़ियां बेचीं 
टोयोटा ने पिछले महीने 20,000 से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा ने बिक्री में पिछले महीने बनाई 32 फीसदी की बढ़त, जानिए कितनी गाड़ियां बेचीं 

May 01, 2024
05:15 pm

क्या है खबर?

टोयोटा ने अप्रैल में कार बिक्री में बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी ने पिछले महीने 20,494 गाड़ियां बेचीं, जो अप्रैल 2023 में 15,510 रही थीं। टोयोटा को भारतीय बाजार में 18,700 नए खरीदार मिले हैं, जबकि 1,794 गाड़ियों का निर्यात किया है। कंपनी ने कहा है कि 6-14 अप्रैल तक बिदादी प्लांट बंद रहने के बावजूद बिक्री में बढ़त हासिल की है।

उम्मीद 

तैसर से बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद 

मासिक बिक्री आंकड़ों के अलावा जापानी कंपनी ने इस साल में अब तक हुई बिक्री का भी खुलासा किया है। इसके अनुसार जनवरी से अप्रैल के बीच उसने 97,503 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बिकीं 65,871 की तुलना में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत ज्यादा हैं। कंपनी को हाल ही में लॉन्च हुई एंट्री-लेवल सबकॉम्पैक्ट SUV टाेयोटा अर्बन क्रूजर तैसर से भी बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।

पिछले आंकड़े 

ऐसे रहे पिछले महीनों के बिक्री आंकड़े

कार निर्माता के मार्च के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इस महीने में उसने 25 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ कुल 27,180 कारें बेची, जो मार्च 2023 में 21,783 रही थीं। इससे पहले फरवरी में भी कंपनी ने बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुल 25,220 गाड़ियां बेची गईं, जो 2023 के इसी महीने की 15,685 बिक्री की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक थीं। बता दें, वित्त वर्ष 2023-24 में टोयोटा की 2.65 लाख गाड़ियां बिकीं।