MG की बिक्री में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट, जानिए कितनी गाड़ियां बिकी
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपने अप्रैल के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। इसके अनुसार, कंपनी के लिए पिछला महीना बिक्री के लिहाज से ठीक नहीं रहा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान MG ने भारतीय बाजार में 4,485 गाड़ियां बेचने में सफलता हासिल की है। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 4,551 गाड़ियां बिकी थीं। यह सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
मासिक आधार पर भी बिक्री में आई कमी
कंपनी ने बताया है कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत रही है, जो लगभग 1525 गाड़ियां हैं। यह दूसरा महीना है, जब कार निर्माता को सालाना आधार पर बिक्री में घाटा हुआ है। इससे पहले मार्च में 4,648 गाड़ियां बिकीं थी, जो मार्च 2023 की 6,051 बिक्री की तुलना में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत कम है। पिछले महीने बिक्री में मासिक आधार पर भी 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
पिछले महीने कुछ गाड़ियों की बढ़ाई थी कीमत
MG के भारतीय पोर्टफोलियो में 5 मॉडल- MG एस्टर, हेक्टर/हेक्टर प्लस, ग्लॉस्टर, कॉमेट EV और ZS EV शामिल हैं। पिछले दिनों कंपनी ने हेक्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया था। इस गाड़ी को स्टारी ब्लैक बॉडी कलर देते हुए स्पोर्टी लुक में उतारा है। इसकी कीमत 21.24-22.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके अलावा, पिछले महीने कंपनी ने अपनी एस्टर की कीमत में 20,000 रुपये और कॉमेट EV पर 10,000 रुपये बढ़ाये थे।