MG को पिछले महीने भी बिक्री में लगा झटका, अप्रैल की तुलना में बढ़ी
देश की कार निर्माता कंपनियों ने मई में अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। MG मोटर्स ने पिछले महीने बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले महीने 4,769 गाड़ियां बेचीं हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 5006 थीं। इसके अलावा, कार निर्माता ने बताया कि उसकी मासिक कुल बिक्री का 36 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों से आया।
मासिक बिक्री में हुआ इजाफा
पिछले कुछ महीनों से MG की कार बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिल रही है। मार्च में कार बिक्री 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,648 गाड़ियां बेची गई थीं। दूसरी तरफ अप्रैल में कंपनी 4,485 नए ग्राहक बनाने में सफल रही थी, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सालाना आधार पर 1.4 फीसदी कम थीं। हालांकि, अप्रैल की तुलना में पिछले महीने मासिक आधार पर बिक्री में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
MG ZS EV की हुई सबसे ज्यादा मासिक बिक्री
कार निर्माता ने घोषणा की है कि ZS EV लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल करने में सफल हुई है। हालांकि, कंपनी ने बिक्री संख्या का खुलासा नहीं किया है। MG ने 2020 में ZS EV के तौर पर भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। इसके बाद किफायती MG कॉमेट EV को उतारा गया। बता दें, कंपनी की हर 3 महीने में एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना है।