
टाटा की कार बिक्री के लिहाज से कैसा गुजरा अप्रैल? जानिए इसके आंकड़े
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने कुल वाहन बिक्री (घरेलू और निर्यात) में बढ़त हासिल की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कंपनी ने कुल 77,521 वाहन बेचे, जो अप्रैल 2023 में बेचे गए 69,599 वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 11.4 फीसदी ज्यादा हैं।
इनमें से 76,399 वाहन घरेलू बाजार में बेच गए हैं, जबकि 1,122 का निर्यात किया गया है। इस दौरान कुल कार बिक्री (घरेलू और निर्यात) 47,983 रही है, जो अप्रैल 2023 में 47,107 रही थी।
इलेक्ट्रिक कार
ऐसी रही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री
दिग्गज भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने 47,883 कारें घरेलू बाजार में बेची हैं, जो एक साल पहले इसी महीने में 47,007 बिकी थीं। यह सालाना आधार पर 2 फीसदी की मामूली बढ़त को प्रदर्शित करता है।
इसके अलावा 100 कारों का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया है।
सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने पिछले महीने 6,364 EVs की बिक्री हासिल की है, जो अप्रैल 2023 में 6,516 के आंकड़े के साथ सालाना आधार पर 2 प्रतिशत कम है।
पिछला आंकड़ा
मार्च में इतनी बिकी थीं गाड़ियां
टाटा के मार्च के बिक्री आंकड़े देखें तो इस दौरान उसने 14 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए घरेलू बाजार में 50,297 कारों की बिक्री दर्ज की थी। यह आंकड़ा मार्च 2023 की 44,225 रहा था।
इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 6,738 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी।
बता दें, पिछले महीने कंपनी ने 31 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 29,538 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दर्ज करने में सफलता हासिल की है।