Page Loader
2024 मारुति डिजायर में नई स्विफ्ट से मिलेंगे अलग बदलाव, जानिए क्या होंगे फीचर 
2024 मारुति डिजायर इस साल के अंत तक लॉन्च होगी (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

2024 मारुति डिजायर में नई स्विफ्ट से मिलेंगे अलग बदलाव, जानिए क्या होंगे फीचर 

May 22, 2024
12:01 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी चाैथी जनरेशन की स्विफ्ट को लॉन्च करने के बाद अब 2024 डिजायर को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस सेडान में नई स्विफ्ट से कई अलग बदलाव देखने को मिलेंगे। आगामी नई मारुति डिजायर में नए ग्रिल पैटर्न के साथ नए डिजाइन के 5-स्पोक स्पोर्टी अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके अलावा गाड़ी को नई LED हेडलाइट और टेललाइट और नए फ्रंट बंपर के साथ आकर्षक लुक मिलेगा। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

इंटीरियर 

इंटीरियर में मिलेगा स्विफ्ट की तुलना में बदलाव 

2024 डिजायर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ केबिन साझा करेगी, लेकिन इसमें भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें एक ताजा ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री के साथ सिंगल-पेन सनरूफ की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक AC, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट, हिल-होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी होंगी।

पावरट्रेन 

स्विफ्ट जैसा होगा नया Z-सीरीज पावरट्रेन 

डिजायर में स्विफ्ट जैसा ही 1.2-लीटर, Z-सीरीज, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82PS की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाद में CNG पावरट्रेन से लैस वर्जन भी आने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। नए इंजन के साथ नई स्विफ्ट के माइलेज में इजाफा हुआ है, ऐसे में यह डिजायर में भी अधिक ईंधन दक्षता देगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 6.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहेगी।