हुंडई की 65,000 गाड़ियों की डिलीवरी लंबित, सबसे ज्यादा क्रेटा रेंज की बाकी
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की वर्तमान में लगभग 65,000 गाड़ियों की बुकिंग लंबित चल रही है। इनमें आधे से अधिक बुकिंग हुंडई क्रेटा रेंज की है। इस कारण क्रेटा की प्रतीक्षा अवधि भी ज्यादा है। इसके N-लाइन मॉडल के लिए सबसे ज्यादा लभगभ 10 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है। पिछले महीने हुंडई ने कुल 49,151 कारें बेची हैं, जिसमें क्रेटा की बिक्री 14,662 रही है। साथ ही यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है।
इन सुविधाओं से लैस है क्रेटा N-लाइन
हुंडई क्रेटा N-लाइन को 11 मार्च को लॉन्च किया गया था, जिसमें N-लाइन पेंट स्कीम, फ्रंट और रियर बैजिंग, स्पोर्टी ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ आक्रामक फ्रंट बंपर मिलते हैं। इसके अलावा, 18-इंच के व्हील, पीछे की तरफ एक नया ट्विन-टिप एग्जॉस्ट, बेहतर सस्पेंशन, N-लाइन स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा सीट्स, गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील पर रेड पाइपिंग की सुविधा है। लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं।
क्रेटा N-लाइन की कीमत: 16.82 लाख रुपये
क्रेटा N-लाइन में 1.5-लीटर, GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, रियर-सीट रिक्लाइन और एक LED लाइटिंग पैकेज जैसी सुविधाएं शामिल की गई है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह किआ सेल्टोस X-लाइन और स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो से मुकाबला करती है।