
हुंडई के लिए बिक्री के लिहाज से कैसा गुजरा पिछला महीना? इतनी गाड़ियां बिकीं
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने पिछले महीने कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में सालाना आधार पर 6.63 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, मई में कार निर्माता ने कुल 63,551 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 59,601 बिकीं थी।
घरेलू बाजार में हुंडई कारों को 49,151 खरीदार मिले हैं। यह आंकड़ा मई, 2023 में बेची गई 48,601 की तुलना में सालाना आधार पर मामूली 1.13 फीसदी ज्यादा है।
निर्यात
मई में निर्यात में हुआ जबरदस्त इजाफा
मई में कार निर्माता के निर्यात पर नजर डालें तो इस दौरान 14,400 गाड़ियां विदेशों में भेजी गई है, जो पिछले साल इसी महीने में निर्यात की गई 11,000 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 30.91 फीसदी ज्यादा हैं।
अप्रैल माह के आंकड़ों से तुलना की जाए, तो इस दौरान घरेलू बाजार में 50,201 गाड़ियां बेची गई, जो मई से 2.09 फीसदी ज्यादा हैं।
अप्रैल तक कंपनी की बिक्री लगातार 4 माह से 50,000 के पार जा रही थी।
बयान
बिक्री में गिरावट के लिए कंपनी ने बताया यह कारण
हुंडई के CEO तरुण गर्ग ने कहा, "हमारे श्रीपेरंबुदूर कारखाने में एक सप्ताह के रखरखाव के चलते बंद होने के बावजूद हमने मई में अच्छी कुल बिक्री बनाए रखी है।"
कंपनी ने बताया कि उसकी कुल बिक्री में SUVs की हिस्सेदारी 67 फीसदी से अधिक रही, जबकि ग्रामीण बिक्री 20.1 फीसदी रही है।
बता दें, कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड i10 निओस, i20, i20 N-लाइन, ऑरा, हुंडई एक्सटर, वेन्यू, N-लाइन, वरना, क्रेटा, क्रेटा N-लाइन, अल्काजार, टक्सन और आयोनिक-5 शामिल हैं।