हुंडई क्रेटा EV की फिर दिखी झलक, उत्पादन के करीब पहुंची टेस्टिंग
हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में अपनी क्रेटा EV लाने की तैयारी में जुटी है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कार निर्माता इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग में जुटी हुई है और हाल ही में इसके 2 टेस्ट म्यूल को एकसाथ दिल्ली में देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में कुछ नई जानकारी का खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक इसका मुख्य सिल्हूट और लाइटिंग एलिमेंट्स हुंडई क्रेटा ICE मॉडल के समान प्रतीत होते हैं।
क्रेटा फेसलिफ्ट जैसा होगा डिजाइन
तस्वीरों में हुंडई क्रेटा EV को पहले से अलग कैमो (आवरण) में देखा गया है, जिससे इसके उत्पादन के लिए तैयार चरण होने के संकेत मिलते हैं। कीमत किफायती रखने के लिए इसे क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे डिजाइन और फीचर्स के साथ उतारा जाएगा। इसमें सामने की तरफ चार्जिंग पोर्ट, सिक्वेशनल टर्न इंडिकेटर, हॉरिजॉन्टल स्टैक्ड LED पोजिशनिंग लैंप और DRLs मिलेंगे। साथ ही एयरो अलॉय व्हील्स, पीछे कनेक्टेड LED टेल लैंप, कर्वी स्पॉइलर और एक हाई-माउंटेड LED स्टॉप लैंप भी होगा।
हुंडई इलेक्ट्रिक कारों जैसी भी होगी सुविधाएं
क्रेटा EV की सुविधाएं अन्य हुंडई इलेक्ट्रिक कारों से उधार ली जा सकती हैं। इसमें आयोनिक-5 जैसा 4-डॉट स्टीयरिंग व्हील और अन्य फीचर्स ICE क्रेटा से मिलते-जुलते होंगे। इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS तकनीक भी मिलेगी। यह लगभग 450 किलोमीटर की रेंज वाली 45kwh बैटरी के साथ आएगी और इसे चेन्नई के प्लांट में बनाया जाएगा। इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।