Page Loader
हुंडई की कारों पर मिल रही लाखों की छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी होगी बचत 
हुंडई टक्सन पर इस महीने 2 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई की कारों पर मिल रही लाखों की छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी होगी बचत 

Jun 03, 2024
07:05 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी मासिक ऑफर के तहत जून में भी अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। आप इस महीने हुंडई ग्रैंड i10 निओस के CNG वेरिएंट पर 48,000 रुपये की बचत कर सकते हैं, जबकि पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 38,000 रुपये और पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 28,000 रुपये का फायदा मिलेगा। इसी प्रकार हुंडई ऑरा CNG वेरिएंट पर 43,000 रुपये और पेट्रोल पावरट्रेन से लैस मॉडल पर 23,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

हुंडई एक्सटर 

एक्सटर पर है सबसे कम छूट 

अगर, इस महीने आप हुंडई एक्सटर को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो जान लें कि इस पर केवल 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। दूसरी तरफ हुंडई i20 के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 45,000 रुपये का फायदा मिलेगा, जबकि पेट्रोल-ऑटोमैटिक पर यह घटकर 30,000 रुपये रह जाता है। वेन्यू के टर्बो पेट्रोल-मैनुअल पर 45,000 रुपये, टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक पर 40,000 रुपये और पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की बचत होगी। इसी प्रकार वेन्यू N-लाइन पर 40,000 रुपये की छूट है।

हुंडई कोना EV 

कोना EV पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा 

कार निर्माता हुंडई वरना पर 35,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है, जबकि अल्काजार को 65,000 रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं। इसी प्रकार हुंडई टक्सन (2023 मॉडल) डीजल वेरिएंट पर 2 लाख रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर 50,000 रुपये का लाभ मिलेगा, जबकि 2024 मॉडल पर छूट 50,000 रुपये है। इनके अलावा कोना EV पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है।