मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में अब नहीं मिलेगा अतिरिक्त पहिया, इसकी जगह मिलेगी टायर मरम्मत किट
मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में फ्रोंक्स के 2 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। अब कार निर्माता ने मानक रूप से अपनी क्रॉसओवर के सभी वेरिएंट में टायर मरम्मत किट की पेशकश की है। इसके स्थान पर कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रेंज से अतिरिक्त पहिये को हटा दिया है। अब इस गाड़ी का टायर पंचर होने पर उसकी मरम्मत करने की सुविधा होगी, लेकिन खराब हुए टायर की जगह दूसरा बदलने के लिए स्टेपिनी नहीं होगी।
फ्रोंक्स में मिलते हैं ये व्हील विकल्प
मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स की बात करें तो यह 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। यह 16-इंच व्हील के साथ आती है, जिसमें एंट्री-लेवल सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट में व्हील कवर के साथ स्टील व्हील और अन्य सभी वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम में डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए हैं।
अब 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी फ्रोंक्स
फ्रोंक्स एक 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरे 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या AMT के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह गाड़ी अब 6 वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, डेल्टा+ (O), जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह गाड़ी टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO से मुकाबला करती है।