
CES 2024: फ्लाइंग कारों से लेकर AI के इंटिग्रेशन तक, इन चीजों ने आकर्षित किया ध्यान
क्या है खबर?
अमेरिका में आयोजित सबसे बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में कई कंपनियों ने अपने स्मार्ट प्रोडक्ट पेश किये हैं। इस शो में कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां भी शामिल थी।
आज हम कार गाइड आपके लिए ऐसी ही तकनीकों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे इस साल CES में पेश किया गया है। इसमें उड़ने वाली कार से लेकर गाड़ियों के लिए कई आधुनिक AI तकनीक शामिल है।
#1
हुंडई ने पेश की उड़ने वाली कार सुपरनल S-A2
हुंडई की एयर मोबिलिटी शाखा सुपरनल ने लास वेगास में आयोजित CES 2024 में सुपरनल S-A2 फ्लाइंग कार से पर्दा उठाया था।
यह एक इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) एयरक्रॉफ्ट है, जो भविष्य में एयर टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी 2028 में S-A2 फ्लाइंग कार का उत्पादन शुरू करेगी है। यह फ्लाइंग कार 192 किमी/घंटा की रफ्तार से 1,500-फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है।
#2
होंडा की इलेक्ट्रिक कार तकनीक
CES 2024 के मंच पर 'होंडा 0-सीरीज' से पर्दा उठाया है। इस प्रोजेक्ट के तहत, कंपनी ने 2 इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है।
इनके जरिए भविष्य की कारों का डिजाइन पेश किया गया है। इनमें से एक को सैलून नाम दिया गया है, जबकि दूसरे को 'स्पेस-हब' कहा जा रहा है।
इस मौके पर कंपनी ने एक नया H लोगो भी पेश किया है, जो 0-सीरीज सहित कंपनी के अगली जनरेशन के इलेक्ट्रिक वाहनों में पेश किया जाएगा।
#3
AI के साथ मर्सिडीज का नया OS
लग्जरी कार निर्माता कंपनी अपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी गाड़ियों के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पेश किया है, जिसे MB.OS नाम दिया गया है। नया MB.OS आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्चुअल असिस्टेंस पर आधारित है।
इसमें नए ऑडियो और गेमिंग पार्टनर्स और जटिल ग्राफिक्स के लिए 3D गेमिंग इंजन है, जिससे मर्सिडीज की गाड़ियों में 3D गेमिंग की सुविधा मिलेगी। कंपनी अगले साल इस OS को अपनी गाड़ियों में पेश करने की योजना बना रही है।
#4
फॉक्सवैगन की गाड़ियों में ChatGPT
फॉक्सवैगन भी अपनी गाड़ियों में ChatGPT चैटबॉट को इंटीग्रेट करने की घोषणा की है। ChatGPT कंपनी के IDA वॉइस असिस्टेंट के साथ काम करेगा और इसे दूसरी तिमाही से बनने वाली गाड़ियों में मानक सुविधा के तौर पर पेश किया जाएगा।
यह असिस्टेंट 'हैलो IDA' कहने या स्टीयरिंग व्हील पर बटन दबाने से एक्टिव हो जाता है। इसका इस्तेमाल नेविगेशन और एयर कंडीशनिंग को कंट्रोल करने या सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब देने के लिए किया जा सकता है।
#5
सोनी अफीला
सोनी कंपनी भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखने को तैयार है। कंपनी ने CES 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान अफीला का अपडेटेड प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया था।
अफीला कार के प्रोटोटाइप में एक अपडेटेड फ्रंट बंपर और एक उभरी हुई नोज शामिल की है, जिसमें एक डिजिटल डिस्प्ले भी है। इसमें 91kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा। फुल चेंज में यह गाड़ी करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।