फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन SUV की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी टाइगुन और वर्टस के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया है। फॉक्सवैगन वर्टस GT एज लिमिटेड एडिशन का मैनुअल और DSG वेरिएंट अब 900 रुपये महंगा हो गया है। इस एडिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट को अब क्रमश: 17.10 लाख रुपये और 18.77 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती कीमत अब 11.48 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
टाइगुन के GT ट्रिम की कीमत भी बढ़ाई
जर्मन कार निर्माता ने फॉक्सवैगन टाइगुन SUV के GT ट्रिम की कीमतों में एक समान 900 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 11.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। टाइगुन को 5 वेरिएंट-कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, GT और GT प्लस में पेश किया गया है। साथ ही मिड-साइज SUV में 7 रंगों- लावा ब्लू, करकुमा येलो, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे, राइजिंग ब्लू और रिफ्लेक्स सिल्वर का विकल्प मिलता है।