हुंडई क्रेटा अगले साल देगी देश में दस्तक, जानिए इसमें क्या नए फीचर्स मिलेंगे
दिग्गज कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी अपनी लोकप्रिय गाड़ी हुंडई क्रेटा को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार बार देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। खबर है कि कंपनी इस गाड़ी को अगले साल जनवरी में देश में लॉन्च कर सकती है। अपडेटेड फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में नए LED हेडलाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और फ्रंट बंपर पर ADAS सेंसर्स मिल सकते हैं।
लुक में हुए हैं ये बदलाव
डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा को फ्रंट फेशिया में एक नया लुक मिलेगा, जिसमें हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके रियर प्रोफाइल में अपडेटेड टेललैंप, नया टेलगेट डिजाइन और नया बंपर मिल सकता है। अब तक यह गाड़ी सिंगल टोन अलॉय व्हील्स के साथ आती थी, लेकिन अब कंपनी इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स जोड़ रही है, जिससे गाड़ी और भी प्रीमियम लगेगी।
एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में क्रेटा फेसलिफ्ट को मिली है 5-स्टार रेटिंग
आने वाली नई क्रेटा को एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी मिली है। भारत में उपलब्ध मौजूदा क्रेटा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में केवल 3-स्टार रेटिंग ही मिली थी। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में आगामी क्रेटा ने 32 में से 27.78 अंक प्राप्त करते हुए 87 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। केबिन की सुरक्षा के मामले में गाड़ी को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। बच्चों की सुरक्षा के मामले में कार ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
ADAS तकनीक के साथ आएगी नई क्रेटा
हुंडई क्रेटा में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलने की उम्मीद है। इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लेदर की स्पोर्ट्स सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, केबिन में बेहतर अनुभव के लिए एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस SUV में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ADAS तकनीक, ABS और EBD भी होगा।
2 इंजनों के विकल्प में आएगी गाड़ी
इसी साल कंपनी ने इस गाड़ी के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया था। अब हुंडई क्रेटा में 2 इंजनों का विकल्प मिलता है। पहला इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 113hpकी पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल इंजन है, जो 113hp की पावर जनरेट करता है। उम्मीद है कि कंपनी इन्ही दोनों इंजनों का इस्तेमाल गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल में भी करेगी।
क्या होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत?
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी। वर्तमान में भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा SUV की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये है, जो रेंज टॉपिंग मॉडल के लिए 18.68 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई अपनी क्रेटा को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उतारने की तैयारी कर रही है। डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक टक्सन SUV के समान हो सकती है। इसमें कोना इलेक्ट्रिक के 39.2kWh लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सेटअप 452 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। देश में इसे करीब 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।