मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस एडिशन 1 लॉन्च, जानिए खासियत
मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस एडिशन 1 को जर्मनी में लॉन्च किया है। मर्सिडीज ने घरेलू बाजार में इसकी कीमत 2.08 लाख यूरो (करीब 1.86 लाख रुपये) रखी है। यह सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध होगी। इसे नए कलर के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इस हाई-परफॉर्मेंस सेडान में 21 इंच AMG फोर्ज्ड व्हील्स और AMG एक्सटीरियर नाइट पैकेज मिलता है। इसमें AMG लोगो के साथ सिल्वर क्रोम फ्यूल फिलर कैप, टिंटेड ग्लास और रेड ब्रेक कॉलिपर्स दिए हैं।
नई मर्सिडीज-AMG S63 E के इंजन में नहीं किया बदलाव
कार के इंटीरियर की बात करें तो एडिशन 1 के केबिन में ब्लैक नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है। नई मर्सिडीज-AMG में नया इनडोर कार कवर दिया गया है। इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0 लीटर V8 इंजन है, जो 13.1kWh बैटरी पैक से जुड़ा है। इसका इंजन 603hp का पावर और 900Nm का टार्क पैदा करता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर इसकी पावर को 791hp तक और टाॅर्क को 1,430Nm तक बढ़ा देती है।