Page Loader
टाटा पंच इलेक्ट्रिक से किआ सॉनेट फेसलिफ्ट तक, इन धांसू गाड़ियों की लॉन्च डेट आई सामने  
14 दिसंबर को लॉन्च होगी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट (तस्वीर: किआ)

टाटा पंच इलेक्ट्रिक से किआ सॉनेट फेसलिफ्ट तक, इन धांसू गाड़ियों की लॉन्च डेट आई सामने  

लेखन अविनाश
Dec 11, 2023
01:01 pm

क्या है खबर?

देश में गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ऑटो कंपनियां भी अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। MG मोटर्स, हुंडई और टाटा मोटर्स भी अपनी लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी ही 5 गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं, जिनकी लॉन्च डेट सामने आ गई हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये  

वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स अपनी सॉनेट फेसलिफ्ट को 14 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। मौजूदा मॉडल की तरह ही आगामी SUV को 3 इंजनों के विकल्प में लाया जाएगा। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसमें नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स होंगे। साथ ही यह गाड़ी ADAS तकनीक से भी लैस होगी।

#2

टाटा पंच EV: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये  

टाटा मोटर्स नई पंच EV के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप में विस्तार की तैयारी कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को 21 दिसंबर को लॉन्च करेगी। यह टाटा पंच के मौजूदा मॉडल से पूरी तरह अलग नहीं होगी, लेकिन कई अपडेट के साथ आएगी। इस गाड़ी का फ्रंट लुक काफी हद तक टाटा नेक्सन EV के समान होगा। इसमें कंपनी की जिपट्रॉन तकनीक पेश की जा सकती है। फुल चार्ज में यह करीब 400 किलोमीटर की रेंज देगी।

#3

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये  

वेन्यू के बाद हुंडई कंपनी अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस गाड़ी को 16 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया गया है और इसमें सामने नई ग्रिल जोड़ी गई है। साथ ही नए फीचर के तौर पर इस गाड़ी में ADAS तकनीक की भी पेशकश की गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

#4

MG 5 EV: अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये  

MG मोटर्स 2 जनवरी को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG 5 EV लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, एक स्लोपिंग रूफ, सिल्वर स्किड प्लेट और बड़े एयरवेंट्स का इस्तेमाल किया है। इसमें एक 168hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 51kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

#5

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये  

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो कार को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस गाड़ी के अपडेटेड नियो प्लस मॉडल को 15 जनवरी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 130ps का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD, ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल सकते हैं।