नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास से 25 अप्रैल को उठेगा पर्दा
नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास से 25 अप्रैल को वर्ल्ड प्रीमियर में पर्दा उठेगा। कंपनी ने छठी-जनरेशन की इस सेडान कार के सिल्हूट के बारे में भी जानकारी दी है। मर्सिडीज-बेंज ने इस नई E-क्लास को अब तक की 'सबसे इंटेलिजेंट और पर्सनल E-क्लास' के रूप में परिभाषित किया है। कंपनी ने इसे W214 कोडनेम दिया है, जिसे भारत और चीन में लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया जा सकता है। नई E-क्लास मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होने की संभावना है।
नई E-क्लास में MBUX सुपरस्क्रीन की मिलती है सुविधा
नई E-क्लास का डिजाइन और स्टाइल S-क्लास से प्रेरित होगा। इसमें MBUX सुपरस्क्रीन मिलती है, जिसमें डैशबोर्ड के सेंटर में 3 स्क्रीन का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही डैशबोर्ड के शीर्ष पर एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। पावरट्रेन की बात करें तो नई E-क्लास को 4/6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में एक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 87.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है।