हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल 16 जनवरी होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल 16 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी। यह दूसरी जनरेशन की हुंडई क्रेटा का पहला अपडेट है, जिसे 2020 के मध्य में लॉन्च किया गया था। भारत में आने वाली क्रेटा में वैश्विक बाजारों में बेची जाने वाली क्रेटा से अलग स्टाइल संकेत मिलेंगे। नई क्रेटा को बदले हुए फ्रंट फेसिया के साथ बॉक्सी लुक मिलेगा, जिसमें नई हेडलाइट्स, नई LED DRLs और नए डिजाइन की ग्रिल मिलेगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई क्रेटा
आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट में नए अलाॅय व्हील्स, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ नए डिजाइन के स्प्लिट-LED टेललैंप मिलेंगे। इसके साथ ही नया टेलगेट डिजाइन और नया बंपर मिल सकता है। लेटेस्ट कार के केबिन में पीछे के यात्रियों के लिए USB टाइप-C चार्जर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसी कई नई सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई क्रेटा में मिलेंगे पावरट्रेन के ये विकल्प
नई हुंडई क्रेटा को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़े जाने की संभावना है। इसके साथ ही 1.5-लीटर डीजल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को भी जारी रखा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। यह किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक से मुकाबला करेगी।