MG मोटर्स लेकर आ रही नई कॉम्पैक्ट SUV, टाटा नेक्सन को देगी टक्कर
भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए MG मोटर्स कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए एक नई कॉम्पैक्ट गाड़ी पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में कंपनी की इस आगामी SUV को MG हेक्टर से नीचे रखा जाएगा। आइये जानते हैं कि MG की इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
कंपनी क्यों ला रही नई कॉम्पैक्ट गाड़ी?
वर्तमान में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कई गाड़ियां भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स अपनी टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी अपनी ब्रेजा, हुंडई अपनी क्रेटा और किआ मोटर्स अपनी किआ सेल्टोस की बिक्री करती है। MG के पास इस सेगमेंट में कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में MG मोटर्स कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी एक नई गाड़ी उतारेगी, जिसकी लंबाई 4-मीटर के आस -पास होने की उम्मीद है।
कैसा होगा नई कॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन?
भारत में आने वाली कंपनी की नई कॉम्पैक्ट SUV वैश्विक बाजार में उपलब्ध MG बाओजुन 510 पर आधारित होगी, वहीं इस गाड़ी का फ्रंट लुक MG एस्टर के समान हो सकता है। इसमें LED लाइटिंग सेटअप, मस्कुलर बोनट, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक आउट B-पिलर्स मिलने की उम्मीद है। पीछे की तरफ इसमें LED टेललैंप और रेन सेंसिंग वाइपर दिए जा सकते हैं। भारतीय बाजार के लिए इस गाड़ी को मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
MG एस्टर के इंजन का किया जा सकता है इस्तेमाल
MG अपनी आगामी कॉम्पैक्ट SUV में MG एस्टर कार के पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकती है। इस समय एस्टर 2 इंजनों के विकल्प में आती है। इस गाड़ी में पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 108bhp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा गाड़ी में एक 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 138bhp की पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस होगी MG कॉम्पैक्ट SUV
MG कॉम्पैक्ट SUV गोल AC वेंट्स और ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिल सकता है। इसके अलावा इस गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल सकता है। इस गाड़ी में लेवल-2 ADAS तकनीक, पैनोरोमीक सनरूफ, इंफिनिटी स्पीकर्स, 360-डिग्री व्यू कैमरा, वॉयस कमांड के साथ एम्बीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
क्या होगी इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा कि कंपनी इस गाड़ी को करीब 16 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
MG मोटर्स 2 जनवरी को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG 5 EV लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, एक स्लोपिंग रूफ, सिल्वर स्किड प्लेट और बड़े एयरवेंट्स का इस्तेमाल किया है। इसमें एक 168hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 51kWh बैटरी पैक मिल सकता है। देश में इस गाड़ी को करीब 20 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।