LOADING...
हुंडई अपने लाइनअप में जोड़ेगी 2 नई गाड़ियां, अगले साल देंगी दस्तक
हुंडई अपने लाइनअप में जोड़ेगी 2 नई गाड़ियां (तस्वीर: एक्स/@HyundaiIndia)

हुंडई अपने लाइनअप में जोड़ेगी 2 नई गाड़ियां, अगले साल देंगी दस्तक

लेखन अविनाश
Dec 01, 2023
12:03 pm

क्या है खबर?

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी देश में अपने लाइनअप को अपडेट करने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल देश में अपनी क्रेटा और अल्काजार SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इन दोनों गाड़ियों की टेस्टिंग चल रही है। नए फीचर्स के तौर पर इनमें ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

#1

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 

हुंडई मोटर कंपनी अपनी क्रेटा SUV का 2024 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। नई क्रेटा का फ्रंट फेशिया में नया लुक मिलेगा, जिसमें हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके रियर प्रोफाइल में अपडेटेड टेल लैंप, नया टेलगेट डिजाइन और नया बंपर मिल सकता है। लुक के मामले में यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी प्रीमियम होगी। केबिन में नया डैशबोर्ड और नए AC वेंट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।

फीचर्स

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160ps की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6iMT और 7DCT का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, मौजूदा मॉडल के समान अन्य 2 इंजन विकल्प भी होंगे। ADAS तकनीक सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसी ही होगी, जिसमें 17 ऑटोनोमस ADAS लेवल-2 की सुविधाएं मिलेंगी। इस गाड़ी में आरामदायक 5-सीटर केबिन होगा, जिसमें पहले से अधिक फीचर्स होंगे।

#2

नई हुंडई अल्काजार 

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी अल्काजार के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे माना जा रहा है कि इस जगह बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई अल्काजार में अलॉय व्हील का नया सेट होगा। साथ ही इसमें नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल और पुडल लैंप लोगो भी मिलेगा। कार के पीछे की ओर मोटी क्रोम पट्टी की जगह एक LED लाइट बार होगी।

फीचर्स

नई हुंडई अल्काजार के फीचर्स 

नई अल्काजार में एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) दिया जा सकता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। दूसरा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर CRDi डीजल इंजन (116ps/250Nm) दिया जा सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT से जुड़ा हुआ है। आगामी अल्काजार में 6 एयरबैग और बेहतर माइलेज के लिए आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक और ADAS तकनीक के साथ पेश की जा सकती है।

जानकारी

क्या होगी इन दोनों गाड़ियों की कीमत? 

देश में इन दोनों गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत करीब 11 लाख रुपये, जबकि अल्काजर की कीमत 6.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।

पोल

आपको इनमें से किस गाड़ी का इंतजार है?