आइकॉनिक कार: दुनियाभर में 8 दशक तक लोकप्रिय रही फॉक्सवैगन बीटल ने भारतियों को भी लुभाया
कार निर्माता फॉक्सवैगन की आइकॉनिक कार बीटल ने करीब 8 दशकों तक दुनियाभर में शानदार सफर तय किया है। बग के नाम से मशहूर इस गाड़ी ने 'लोगों की कार' के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जिसका आकर्षक लुक लोगों की यादों में ताजा है। 1930 के दशक के अंत में फॉक्सवैगन बीटल वैश्विक स्तर पर लॉन्च हुई थी और भारतीय बाजार में इस गाड़ी ने 2009 में दस्तक दी। 2015 में इसका अपडेटेड वर्जन भी पेश किया गया।
आकर्षक लुक में आती थी बीटल
फॉक्सवैगन बीटल में इंटीग्रेटेड बंपर्स, रेकिश रूफलाइन, इंटिग्रेटेड स्पाइलर और एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्रोम फिनिश टच के साथ मस्कुलर आकर्षक लुक दिया गया था। लग्जरी कार में पैनारोमिक सनरूफ, बाई-जेनन हैडलेंप और लेदर इंटीरियर, केबिन में आगे की ओर मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते थे। इसके अलावा 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल की भी सुविधा मिलती थी। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ साइड और कर्टन एयरबैग, ABS जैसे फीचर्स से लैस थी।
बीटल में मिलता था 3 पावरट्रेन का विकल्प
बीटल में 1.2-लीटर TSI ( 105PS), 1.4-लीटर (160PS), 2.0-लीटर TSI (200PS) और 1.6-लीटर टर्बो डीजल ( 105PS) के पावरट्रेन विकल्प मिलते थे। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में 16-इंच के अलॉय व्हील, स्टार्ट/स्टॉप बटन और जेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता था। कंपनी ने 2019 में इस गाड़ी को बंद कर दिया, जिसकी शुरुआती कीमत 26.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।