मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस 11 अप्रैल को होगी लॉन्च, ये है खासियत
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया 11 अप्रैल को भारत में अपनी AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
यह 4-डोर कूपे AMG का पहला प्लग-इन हाइब्रिड है।
इसमें इलेक्ट्रिक, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, स्लिपरी, इंडिविजुअल और रेस जैसे ड्राइव मोड मिलेंगे।
यह कार 2.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इलेक्ट्रिक पावर पर इसकी स्पीड 316 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।
इंजन
S E परफॉर्मेंस में मिलेगा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पावरट्रेन
मर्सिडीज-बेंज की नई S E परफॉर्मेंस में एक 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पावरट्रेन मिलेगा, जो 843hp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 204bhp का पावर जनरेट करती है। दोनों मिलाकर 1400 Nm का पीक टॉर्क पैदा करते हैं।
इसमें 6.1 kWh, 400V बैटरी पैक मिलता है। इस नई कार को इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल लिमिटेड-स्लिप रियर डिफरेंशियल से लैस किया गया है।
चारों पहियों में पावर ट्रांसफर के लिए AMG परफॉर्मेंस में 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।