यामाहा R7 समेत ये पावरफुल बाइक जल्द होंगी लॉन्च, सड़को पर मचाएंगी धूम
पिछले कुछ सालों में देश में हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स की मांग बढ़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कावासाकी, यामाहा और डुकाटी सहित कई दोपहिया निर्माता कंपनियां जल्द ही अपनी नई पावरफुल बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं। आप भी इस समय कोई दमदार इंजन वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए उन मॉडलों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आइये इनके फीचर्स और अनुमानित कीमत के बारे में जानते हैं।
कावासाकी निंजा 500: अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये
पिछले साल नवंबर में कावासाकी ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 500 से पर्दा उठाया था। कंपनी इस बाइक को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। इस बाइक में 451cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 45bhp की पावर और 42Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
यामाहा R7: अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भी देश में अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक यामाहा R7 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को जून के आस-पास लॉन्च कर सकती है। लुक के मामले से यह मौजूदा यामाहा R3 से अधिक मस्कुलर और आकर्षक होगी। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले की सुविधा होगी। इस बाइक में 689cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन ट्विन इंजन मिलता है। यह 73.4PS की पावर और 67Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रायम्फ डेटोना 660: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ 9 जनवरी को नई डेटोना 660 बाइक पेश करने की योजना बना रही है। इसकी लॉन्चिंग कुछ महीने बाद होगी। लुक के मामले में यह बाइक्स काफी स्पोर्टी होगी और इसमें टाइगर स्पोर्ट 660 के समान हेडलैंप सेटअप दिया जा सकता है। डेटोना में टाइगर स्पोर्ट और ट्राइडेंट के समान 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 10,250rpm पर 80bhp की पावर और 6,250rpm पर 64Nm का टॉर्क पैदा करता है।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS: अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये
भारतीय ग्राहकों को नया विकल्प देने के लिए डुकाटी भी इसी साल अपनी नई बाइक डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS बाइक को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की अब तक की सबसे शक्तिशाली एडवेंचर बाइक होगी। इस बाइक को को एल्यूमीनियम मोनोकोक फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें तराशा हुआ फ्यूल टैंक, बड़ी विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार और 6.5 इंच के TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं। इसमें में V-कॉन्फिगरेशन के साथ 1158cc का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
BMW R 1300 GS: अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये
BMW भी अपनी अपडेटेड R 1300 GS को नए लुक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें एक्स-आकार का LED हेडलैंप, ऊंचा हैंडलबार और 6.5 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक यूनिट मिलेगा। बाइक में 1300cc का एयर-एंड-लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन मिलेगा जो 145hp पावर जनरेट करने में सक्षम है।