LOADING...
नई फॉक्सवैगन टिगुआन पहली बार बिना कवर के आई नजर, बदल गया पूरा डिजाइन 
2024 फॉक्सवैगन टिगुआन भारत में 2024 के अंत में दस्तक देगी (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

नई फॉक्सवैगन टिगुआन पहली बार बिना कवर के आई नजर, बदल गया पूरा डिजाइन 

Aug 13, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन अपनी टिगुआन का 2024 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में बिना कवर के यूरोप में देखा गया है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन के डिजाइन में भारी बदलाव किए गए हैं। पुराने मॉडल के सीधे और शार्प डिजाइन की तुलना में इसमें कर्व्स मिलते हैं। इसके अलावा, नई पतली हेटलाइट, नई ग्रिल, बड़े एयर इनटेक और क्रोम एक्सेंट के साथ एक नया बंपर दिया है। साथ ही नए अलॉय व्हील और रैपराउंड LED टेललैंप भी मिलेंगे।

इंटीरियर 

केबिन में मिल सकती है बड़ी टचस्क्रीन 

आगामी टिगुआन के इंटीरियर की अभी तक कोई स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है। पहले सामने आई टीजर इमेज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें बड़े टैबलेट के समान एक टचस्क्रीन सेटअप मिलेगा। यह फॉक्सवैग ID.7 इलेक्ट्रिक सेडान के समान दिखता है, जो 15-इंच यूनिट हो सकती है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में मौजूदा मॉडल के पॉप-आउट HUD सेटअप की जगह 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया विंडस्क्रीन हेड-अप डिस्प्ले मिलने की संभावना है।

पावरट्रेन 

भारत में मिल सकता है केवल पेट्रोल पावरट्रेन का विकल्प 

फॉक्सवैगन नई टिगुआन के साथ कई पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प पेश करेगी। कार निर्माता 100 किलोमीटर से अधिक की इलेक्ट्रिक रेंज के साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन उतार सकती है। इसके नियमित पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलेगी। फॉक्सवैगन अब भारत में डीजल इंजन पेश नहीं करती है। इसलिए नई टिगुआन में केवल पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर यह गाड़ी सितंबर में और भारत में 2024 के अंत में दस्तक देगी।