किआ सॉनेट फेसलिफ्ट बनाम मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी इस 8 रंगों के विकल्प में अगले साल लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है।
देश में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से होगा, जो इसी साल लॉन्च हुई है।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
थोड़ी अधिक प्रीमियम दिखती है किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कूपे लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
कंपनी ने किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया है। इसमें नया फ्रंट बंपर, नए हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर और नई फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है। लेटेस्ट कार में क्रोम बिट्स और बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील का डिजाइन भी बदला हुआ है।
जानकारी
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
डायमेंशन की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। दूसरी तरफ किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1770mm और ऊंचाई 1617mm है।
इंजन
किस गाड़ी में है पावरफुल इंजन
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 77.5hp की पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरी तरफ किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को 3 इंजनों के विकल्प में उतारा गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प है।
बता दें कि ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इन दोनों गाड़ियों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किआ सॉनेट फेसलिफ्ट और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमांडर स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं। सॉनेट के कई वेरिएंट्स में ADAS तकनीक की सुविधा है, जबकि फ्रोंक्स में यह फीचर नहीं है।
दोनों गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS (हाईलाइन) शामिल है। इनमें ब्लैक-आउट डैशबोर्ड के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर?
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू हैं। इसके सिग्मा CNG वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा मॉडल को 9.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
ADAS तकनीक वाली किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। भले ही फ्रोंक्स एक दमदार गाड़ी है, लेकिन बेहतर सेफ्टी फीचर्स के कारण हमारा वोट किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को जाता है।
पोल