
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट भारत में हुई पेश, ADAS तकनीक से है लैस
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी इस 8 रंगों के विकल्प में अगले साल लॉन्च करेगी।
कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है। साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर के तौर पर एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) को जोड़ा गया है।
गाड़ी के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का लुक?
कंपनी ने किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया है। इसमें नया फ्रंट बंपर, नए हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर और नई फॉगलैंप हाउसिंग दी गई है।
लेटेस्ट कार में क्रोम बिट्स और बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील का डिजाइन भी बदला हुआ है। साथ ही पीछे LED लाइट बार से जुड़ी नई रैपअराउंड टेललैंप, ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ मोटा रियर बंपर भी दिया है। गाड़ी में अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।
इंजन
पावरट्रेन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
कंपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। मौजूदा मॉडल की तरह ही सॉनेट फेसलिफ्ट SUV को 3 इंजनों के विकल्प में लाया गया है।
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है।
टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में क्रमशः 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प है।
केबिन
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में दिए गए हैं ये खास फीचर्स
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में 5-सीटर केबिन है। इसमें नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स हैं।
इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल है। अब इसमें बटन की 2 पंक्तियों के बजाय एक पंक्ति और टॉगल का एक सेट दिया गया है। साथ ही दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट भी होगा।
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ABS, EBD, हिल असिस्ट और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होगी गाड़ी
नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी किआ सॉनेट को पहली बार 2019 में शोकेस किया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग 2020 में हुई थी। देश में यह किआ मोटर्स की दूसरी गाड़ी थी।
किआ सॉनेट 3 साल में 2.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। इस कार की पहली एक लाख यूनिट्स की बिक्री 11 महीनों में हुई थी। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 3-स्टार रेटिंग मिली है।