कैसे और कब करना है महामारी की समाप्ति का ऐलान? WHO ने शुरू किया मंथन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों ने इस बात पर मंथन शुरू कर दिया है कि कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने का ऐलान कब और कैसे करना है। हालांकि, संगठन ने कहा कि वह अभी इसका ऐलान नहीं करेगा। दुनिया के अधिकतर देशों में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतें कम हुई हैं, लेकिन हांगकांग में मौतें बढ़ी हैं और चीन में दो साल बाद पहली बार 1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
किस बात पर हो रहा मंथन?
ब्लूमबर्ग के अनुसार, संगठन इस बात पर विचार कर रहा है कि किस स्थिति में 30 जनवरी, 2020 को घोषित किए गए स्वास्थ्य आपातकाल को खत्म किया जा सकता है। यह ऐलान सिर्फ सांकेतिक नहीं होगा और इसके बाद महामारी के कारण लागू की गईं कई नीतियां वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि कई देश कोरोना के मामले कम होने और हालात सुधरने के बाद पाबंदियां कम करना शुरू कर चुके हैं।
बढ़ सकती है कोरोना की दवाओं और वैक्सीन की कीमत
अगर WHO महामारी के खत्म होने का ऐलान कर देता है तो इससे कोरोना की दवाओं और वैक्सीन की कीमत बढ़ सकती है। दरअसल, फाइजर और मर्क ने ऐलान किया था कि वो महामारी जारी रहने तक कोरोना के इलाज के लिए बनाई गई दवाओं के जेनरिक वर्जन की इजाजत दे रही हैं। इसी तरह वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने भी कहा था कि वह महामारी जारी रहने तक अपने उत्पादों की कीमत नहीं बढ़ाएगी।
जानकारों का क्या कहना है?
WHO और अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल (CDC) के पूर्व सलाहकार डेविड हेमैन ने कहा कि अब कई देश WHO के निर्देशों पर निर्भर नहीं है। वो संगठन की बातें नजरअंदाज नहीं करते, लेकिन राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विशेषज्ञों की बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर देश आपातकाल खत्म करने से पहले अपनी आबादी की इम्युनिटी पर ध्यान देते हैं। जहां ज्यादा इम्युनिटी होगी, वहां पाबंदियां पहले कम होंगी।
दुनियाभर में क्या है संक्रमण की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 45.52 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 60.36 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 7.95 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.67 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत में अब तक लगभग 4.30 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 5.16 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
वैक्सीनेशन में चीन सबसे आगे
अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो इस मामले में चीन सबसे आगे है। ब्लूमबर्ग वैक्सीन ट्रैकर के अनुसार, दुनियाभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 10.9 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं और इनमें से 3.1 अरब खुराकों के साथ चीन पहले स्थान पर है। दूसरे पायदान पर मौजूद भारत ने 1.79 अरब खुराकें लगाई हैं। इसके बाद यूरोपीय संघ, अमेरिका और ब्राजील का नंबर आता है। गरीब देश इस मामले में काफी पीछे रह गए हैं।