
सलमान खान के 'बिग बॉस 19' में क्या होगा अलग? प्रीमियर से प्रतियोगियों तक; जानिए सबकुछ
क्या है खबर?
'बिग बॉस' का हर सीजन किसी न किसी वजह से विवादों में रहता है, लेकिन इस शो को पसंद करने वालों की तादाद भी कम नहीं। यही वजह है कि एक सीजन खत्म होने के बाद ही अगले सीजन की उत्सकुता प्रशंसकों के बीच बनी रहती है। अब इस विवादित रियलिटी शो के 19वें सीजन यानी 'बिग बॉस 19' की राह दर्शक बेसब्री से देख रहे हैं। चलिए जानते हैं इस बार शो में क्या कुछ अलग दिखने वाला है।
शुरुआत
कब शुरू हो रहा शो?
'बिग बॉस' के नए सीजन का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं और अब ताजा अपडेट के मुताबिक दर्शकों का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर पर एक नया अपडेट आया है, जिसके मुताबिक शो अगले महीने यानी अगस्त में शुरू होने जा रहा है। शाे के प्रसारण को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, ये तय है कि नए सीजन की शुरुआत अगस्त में हो रही है।
मेजबानी
सलमान अकेले नहीं करेंगे शो को होस्ट
'बिग बॉस' होस्ट के रूप में दर्शक सलमान खान को ही देखना चाहते है और इस बार भी मेजबानी की जिम्मेदारी उन्हीं पर है, लेकिन सिर्फ सलमान ही शो होस्ट नहीं करेंगे। सूत्र ने बताया कि शो के लिए सलमान का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 3 महीने का है। सलमान के बाद निर्माता फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को होस्ट के तौर पर लाएंगे। इसके बाद शो के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी के लिए सलमान की वापसी होगी।
लंबाई
कितने महीने चलेगा शो?
खबर है कि निर्माता 'बिग बॉस 19' को अब तक का सबसे लंबा सीजन बनाने वाले हैं। यह सीजन 5 महीने तक चलेगा। जानकारी मिली है कि शो इस बार अगस्त के आखिरी वीकेंड यानी 29 अगस्त और 30 अगस्त को शुरू होगा। निर्माता इसी महीने प्रोमो रिलीज के साथ ग्रैंड प्रीमियर की तारीख का भी ऐलान करने वाले हैं। चर्चा है कि इस बार शो में UAE की हिजाबी डॉल हबूबू यानी AI रोबोट की भी एंट्री होगी।
प्रसारण
टीवी और OTT पर एक साथ चलेगा शो
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि निर्माता इस सीजन को डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर बना रहे हैं। इसका मतलब है कि यह शो टीवी और OTT पर एक साथ चलेगा। हालांकि, कोई भी नया एपिसोड पहले OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आएगा और फिर डेढ़ घंटे के बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर दिखाई देगा। बताया जा रहा है कि इस बार शो की थीम 'रिवाइंड' रखी गई है।
प्रतियोगी
इन प्रतियोगियों के नाम पर चर्चा
शो में कुल 20 या उससे ज्यादा सितारे और इंफ्लुएंसर्स प्रतियोगी बन सकते हैं। सीजन की शुरुआत 15 प्रतियोगियों से होगी। प्रतियोगियों की सूची में लता सभरवाल से लेकर आशीष विद्यार्थी, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, मुनमुन दत्ता, अनीता हसनंदानी, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, अपूर्वा मखीजा, चिंकी और मिंकी, पूरव झा, कृष्णा श्रॉफ, मिस्टर फैजू, कनिका मान, राज कुंद्रा, डेजी शाह, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, पारस कलनावत और मिकी मेकओवर का नाम शामिल है।