दिल्ली में बरकरार रहेगा वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, DDMA ने जारी की संशोधित गाइडलाइंस
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के बीच वीकेंड और नाइट कर्फ्यू हटाए जाने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने संक्रमण के हालातों को देखते हुए वीकेंड और नाइट कर्फ्यू को बरकरार रखने का निर्णय किया है।
हालांकि, निजी कार्यालयों के संचालन में थोड़ी राहत दी गई है। इसको लेकर संशोधित गाइडलाइंस भी जारी की गई है।
संक्रमण
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। गुरुवार को भी यहां संक्रमण के 12,306 नए मामले सामने आए थे, जो बुधवार को मिले 13,785 मामलों से काफी कम है। इसी तरह गुरुवार को यहां 43 मरीजों की मौतें हुई थी।
इसी के साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 17,60,272 पर पहुंच गई। इनमें से 25,503 की मौत हो चुकी है। यहां की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट कम होकर 21.48 पर आ गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि दिल्ली में 12 जनवरी को संक्रमण के 28,867 नए मामले सामने आए थे जो महामारी की शुरूआत से अब तक शहर में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले थे। उस दिन शहर में 31 मरीजों की मौत हुई थी।
प्रस्ताव
दिल्ली सरकार ने DDMA को भेजा था प्रस्ताव
दिल्ली में लगातार कम होते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने और बाजारों और शॉपिंग मॉल्स के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था को बंद करने के संबंध में गुरुवार को DDMA के पास प्रस्ताव भेजा था।
इसके बाद शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई DDMA की बैठक में उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।
हालांकि, DDMA ने कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है।
पाबंदी
दिल्ली में जारी रहेंगी ये पाबंदियां
DDMA की ओर से जारी संशोधित गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली में रेस्टोरेंटों पर बैठकर खाना खाने पर पाबंदी रहेगी, लेकिन होम डिलीवरी कर सकेंगे।
इसी तरह सभी बार, सिनेमा, थिएटर, स्पा, जिम, स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
इसी तरह बाजारों और मॉल्स में संचालित दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच ऑड-ईवन के आधार पर खुल सकेंगी। साप्ताहिक बाजार 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे। मेट्रो और बसें पूरी क्षमता से चलेंगी।
जानकारी
दिल्ली में कब लागू हुई थीं पाबंदियां?
दिल्ली सरकार ने महामारी के मरीजों की संख्या में इजाफा देखते हुए 1 जनवरी से दुकानों के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था और 7 जनवरी को वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था। दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी ऐसी पाबंदियां लागू की गई थीं।
विरोध
दिल्ली में हो रहा है पाबंदियों का विरोध
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए दिल्ली में लगाई गई पाबंदियां का व्यापारी कड़ा विरोध कर रहे थे।
नई दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन, सदर बाजार और दूसरे बाजारों के प्रतिनिधिमंडलों ने दिल्ली सरकार से दुकाने खोलने के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था को बंद करने की मांग की थी।
व्यापारियों का कहना है कि पाबंदियों के चलते उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है और इस कारण कई लोगों का रोजगार छीन रहा है।
संक्रमण
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,47,254 नए मामले सामने आए और 703 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,85,66,027 हो गई है। इनमें से 4,88,396 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20,18,825 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन के करीब 10,000 मामले सामने आ चुके हैं।