दुनिया के देशों और द्वीपों में अब तक नहीं आया कोरोना वायरस का एक भी मामला
पूरी दुनिया दो साल से अधिक समय से कोरोना महामारी से जूझ रही है। यूरोप और अमेरिका की स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही है। महामारी के कारण दुनिया में 58 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इसने लोगों के जीने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है, लेकिन आपको हैरानी होगी कि अभी भी दुनिया के नौ देश इस महामारी से अछूते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी सूची में इसका खुलासा हुआ है।
छोटे-छोटे आइलैंडों पर बसे हुए हैं ये देश
WHO द्वारा जारी की गई महामारी से अछूते देशों की सूची में शामिल अधिकतर देश प्रशांत और अटलांटिक महासागरों के बीच स्थित छोटे-छोटे आइलैंड यानी टापुओं पर बसें हुए हैं। इन देशों के चारों से समुद्र से घिरे होने के कारण ही यह अभी तक महामारी से बचे हुए हैं। WHO की माने तो इन देशों के समुद्र से घिरे होने के कारण यहां अन्य समृद्ध देशों के लोगों का आवागम नहीं हो सका और ये महामारी से बचे रहे।
तुवालू तक नहीं पहुंच पाया कारोना वायरस
WHO के अनुसार, पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कारोना वायरस और उसके विभिन्न वेरिएंट अभी तक भी दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में स्थित तीन रीफ द्वीपों और छह एटोल के समूह वाले तुवालू तक नहीं पहुंच पाए हैं। महामारी के शुरुआत के बाद इस देश ने अपनी समुद्री सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया था। WHO ने कहा है कि यहां प्रत्येक 100 लोगों में से 50 को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी है।
कोरोना वायरस से अछूता रहा है टोकेलाऊ
दक्षिण प्रशांत महासागर में तीन उष्णकटिबंधीय प्रवाल द्वीपों से मिलकर बने टोकेलाऊ देश में भी अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यह द्वीप न्यूजीलैंड के पास स्थित है और इसकी कुल आबादी करीब 1,500 लोगों की है। यह आधुनिकता से अभी भी दूर है और यहां अभी तक भी कोई हवाई अड्डा नहीं है। यहां के लोग जहाज के जरिए ही अपने नजदीकी देश न्यूजीलैंड में आते-जाते रहते हैं।
सेंट हेलेना और नियू भी है कोरोना वायरस की पहुंच से दूर
दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र सेंट हेलेना में भी कोनोना वायरस नहीं पहुंच सका है। इसे दुनिया के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक माना जाता है। यहां प्रति 100 लोगों की आबादी पर 58.16 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। इसी तरह न्यूजीलैंड से 2,500 किलोमीटर दूर द्वीप राष्ट्र नीयू में भी कोरोना का कोई मामला नहीं है। यहां प्रत्येक 100 में से 79 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी है।
माइक्रोनेशिया में भी नहीं है कोई भी मामला
600 से अधिक द्वीपों से बना माइक्रोनेशिया भी कोरोना की पहुंच से दूर है। इसमें चार राज्य चुउक, कोसरे, पोनपेई और याप शामिल है। WHO की माने तो यहां अब तक प्रत्येक 100 लोगों में से 38.37 को ही वैक्सीन की दोनों खुराकें मिली है।
पिटकेर्न द्वीप समूह भी है कोरोना वायरस से अछूता
प्रशांत महासागर में स्थित पिटकेर्न द्वीप समूह भी कोरोना वायरस से अछूता है। अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के पास द्वीपों के इन दूरस्थ समूह का विस्तृत विवरण मौजूद है। CIA के अनुसार, पॉलिनेशियन इस द्वीप समूह के पहले निवासी थे, लेकिन 1606 में यूरोपीय लोगों द्वारा खोजे जाने के समय तक ये सभी द्वीप निर्जन थे। WHO के अनुसार, यहां प्रत्येक 100 में से 74 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी है।
नाउरु में भी नहीं पहुंच सका कोरोना वायरस
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्व में स्थित दुनिया के तीसरे सबसे छोटे देश नाउरु में भी कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यह एक जापानी चौकी थी। यहां प्रत्येक 100 में से 68 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें मिल चुकी है। यह किरिबाती का पड़ोसी देश भी है। यहां के स्थानीय प्रशासन ने महामारी के दौरान संक्रमण से बचने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाते हुए अपने देश की सीमाओं को सील कर दिया था।
तुर्कमेनिस्तान और दक्षिण कोरिया में भी नहीं है संक्रमण का कोई मामला
WHO के अनुसार, मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान और दक्षिण कोरिया में भी अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस पर यकीन करना मुश्किल है। तुर्कमेनिस्तान की सीमा उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान से लगती है और यहां संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। इसी तरह दक्षिण कोरिया में भी संक्रमण की बात कही गई थी, लेकिन वहां की सरकार ने किसी भी मामले को स्वीकार ही नहीं किया है।
टोंगा में हाल ही सामने आए हैं संक्रमण के मामले
पिछले साल तक टोंगा भी संक्रमण से दूर था, लेकिन गत दिनों यहां ज्वालामुखी के फटने के बाद अन्य देशों से यहां जहाजों के जरिए मदद पहुंचाई गई थी। बाहरी लोगों के आगम के बाद ही यहां संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए और 492 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,27,80,235 हो गई है। इनमें से 5,10,905 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह दुनियाभर में अब तक 41.95 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 58.61 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 7.83 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.31 लाख लोगों की मौत हुई है।