बेल्जियम में कर्मचारियों को सप्ताह में चार दिन ही करना होगा काम, बनाया जा रहा कानून
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण जिंदगी में आए बदलाव ने कई लोगों को काम करने के समय पर पुनर्विचार करने पर मजबूर किया है।
हफ्ते में पांच दिन काम करने के नियम के बाद अब कई देशों में चार दिन काम करने का निर्णय लिया जा रहा है।
बेल्जियम में भी अब यह नियम लागू होने की उम्मीद है और इस देश के कर्मचारी सप्ताह में चार दिन ही काम करेंगे।
अनुमति
सप्ताह में चार दिन काम के लिए कर्मचारी को कंपनी से लेनी होगी अनुमति
बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने कहा कि कोविड-19 के कारण काम करने के नए तरीके चलन में आ गए हैं और अब कर्मचारियों की सुविधा के लिए उन्हें छूट देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "इस नए बदलाव के साथ ही कर्मचारी सप्ताह में चार दिन काम करने के हकदार होंगे। इसके लिए उन्हें अपनी कंपनी से अनुमति लेनी होगी। कंपनी चाहे तो वह अपने कर्मचारी की मांग ठुकरा सकती है, लेकिन उसे ऐसा करने का ठोस कारण बताना होगा।"
बयान
काम के घंटे व्यवस्थित करने के लिए दी जा रही यह आजादी
प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर ने कहा, "लोगों और कंपनियों को काम के घंटों को व्यवस्थित करने के लिए यह आजादी दी जा रही है और अगर आप दूसरे देशों से हमारे देश की तुलना करें तो आप पाएंगे कि हम कम गतिशील रहे हैं।"
काम
कर्मचारी को प्रतिदिन 9 से 10 घंटे करना होगा काम
लेबर यूनियन और बिजनेस समूहों के बीच हुए एक समझौते के तहत बेल्जियम में अब कर्मचारियों को हफ्ते के चार दिनों में 38 घंटे काम करना होगा।
कर्मचारी को हर दिन नौ घंटे और 30 मिनट ड्यूटी करनी होगी और इसे 10 घंटे भी किया जा सकता है।
सरकार की इस पहल से लंबे वीकेंड को बच्चों या माता-पिता की देखभाल के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इस दौरान कंपनी को कर्मचारी का वेतन काटने की अनुमति नहीं होगी।
ऑफिस
ऑफिस खत्म होने के बाद बॉस की फोन कॉल को अनदेखा कर सकता है कर्मचारी
बता दें कि इस नए कानून के लागू हो जाने के बाद अगर कर्मचारी चाहे तो वह एक सप्ताह में अधिक घंटे भी काम करने की अनुमति ले सकता है ताकि उसके पास अगले सप्ताह में काम का बोझ कम हो जाए।
बेल्जियम में लागू होने वाले इस कानून के तहत कर्मचारी चाहें तो वह अपने ऑफिस का फोन या अन्य कोई संदेश अपने काम के घंटों के बाद अनदेखा कर सकता है।
कानून
बेल्जियम की संसद में अभी पारित नहीं हुआ है यह कानून
बता दें कि बेल्जियम सरकार की तरफ से बनाया गया यह कानून अभी वहां की संसद में पारित नहीं हुआ है। इस कानून से जुड़ी सभी बातें वहां की केंद्र सरकार ने जारी की हैं।
बेल्जियम की संसद में इस बिल के पास होने से पहले इसे कर्मचारियों की यूनियन और काउंसिल ऑफ स्टेट्स की सहमति मिलनी भी जरूरी है।
पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि यह बिल इस साल के मध्य में लागू हो जाएगा।
परीक्षण
स्कॉटलैंड, स्पेन समेत कई देशों में चार-दिवसीय कार्य सप्ताह का किया जा चुका है परीक्षण
बता दें कि सितंबर 2021 में स्कॉटलैंड ने चार-दिवसीय कार्य सप्ताह का परीक्षण शुरू किया था जिसे सत्तारूढ़ स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने पूरा करने का वादा किया था।
आइसलैंड, स्पेन और जापान ने भी पिछले साल चार दिवसीय कार्य सप्ताह का परीक्षण किया गया था।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पिछले साल दिसंबर में आधिकारिक तौर पर चार-दिवसीय कार्य सप्ताह का नियम लागू करने वाला पहला देश बन गया।