
चीन: बीजिंग में अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं, नियमों में किया गया बदलाव
क्या है खबर?
चीन की राजधानी बीजिंग में अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। पिछले कई दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आने के बाद शहर के स्वास्थ्य प्रशासन ने घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। ये दूसरी बार है जब शहर में ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है।
हालांकि गाइडलाइंस में इस ढील के बावजूद बीजिंग के ज्यादातर निवासी अभी भी मास्क पहन कर ही बाहर निकल रहे हैं।
पृष्ठभूमि
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शानदार है बीजिंग का रिकॉर्ड
दुनिया के सबसे व्यस्त शहरों में शामिल बीजिंग कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में सफल रहा है। महामारी के शुरूआती दौर में ही पूर्ण लॉकडाउन के कारण बीजिंग में अप्रैल और जून के बीच लगभग दो महीने कोई भी नया मामला सामने नहीं आया था।
हालांकि जून में ये शानदार रिकॉर्ड टूट गया और शहर के एक बाजार से फैले संक्रमण से संबंधित लगभग 335 लोगों को संक्रमित पाया गया।
मौजूदा स्थिति
पिछले 13 दिन से बीजिंग में कोई नया मामला नहीं
बीजिंग ने धीरे-धीरे कोरोना वायरस मामलों के इस नए क्लस्टर पर भी काबू पा लिया और शहर में पिछले 13 दिन से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इन्हीं आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य प्रशासन ने घर के बाहर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।
इससे पहले अप्रैल में भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया था, लेकिन जून में नए मामले सामने आने के बाद इसे पलट दिया गया था।
मास्क पहनना जारी
सुरक्षा और सामाजिक दबाव के कारण अभी भी मास्क पहन रहे लोग
मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म किए जाने के बावजूद शुक्रवार को बीजिंग में ज्यादातर लोग मास्क पहन कर ही बाहर निकले।कुछ ने सुरक्षा तो कुछ ने सामाजिक दबाव को इसका कारण बताया।
24 वर्षीय एक महिला ने इस संबंध में 'रॉयटर्स' से कहा, "मैं अपना मास्क कभी भी उतार सकती हूं, लेकिन ये देखने की जरूरत है कि बाकी लोग इसे स्वीकार करते हैं या नहीं। मुझे डर है कि मुझे बिना मास्क के देख कर लोग भयभीत महसूस करेंगे।"
चीन की स्थिति
चीन में पिछले पांच दिन से कोई नया घरेलू मामला नहीं
बीजिंग की तरह चीन के बाकी हिस्से भी कोरोना वायरस पर काबू पाने में कामयाब रहे हैं और पिछले पांच दिन से देश में घरेलू संक्रमण का कोई भी मामला नहीं आया है।
20 अगस्त को यहां कुल 22 मामले सामने आए, लेकिन ये सभी मामले विदेशों से लौट रहे लोगों में पाए गए। विशेषज्ञ महामारी के खिलाफ चीन की इस सफलता के लिए नियमों के सख्त पालन को बता रहे हैं। देश में कुल 84,917 मामले सामने आए हैं।
दुनिया की स्थिति
चीन से ही शुरू हुई थी कोरोना वायरस महामारी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर में चीन से ही फैलना शुरू हुआ था औऱ अब चीन ने तो इस पर काबू पा लिया है, लेकिन बाकी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है।
'जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी' के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक 2.25 करोड़ इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7.92 लाख लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका, ब्राजील और भारत इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।