
SBI ने बदले क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, यहां जानिए क्या हुआ बदलाव
क्या है खबर?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में आज से बदलाव कर दिया है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए यह जानना जरूरी है कि उन्हें अब उपयोग के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे अहम बदलाव न्यूनतम देय राशि (MAD) की गणना को लेकर हुआ है। अब इसमें पूरी GST राशि, EMI, शुल्क व प्रभार, फाइनेंस चार्ज, ओवरलिमिट राशि और बाकी बकाया का 2 प्रतिशत भी जोड़ा जाएगा।
नियम
भुगतान समायोजन का तरीका भी बदला
SBI कार्ड ने नए नियम में पेमेंट एडजस्टमेंट का तरीका भी बदल दिया है। अब किसी भी भुगतान को सबसे पहले GST में समायोजित किया जाएगा, फिर क्रमशः EMI, शुल्क और प्रभार, वित्तीय शुल्क, बैलेंस ट्रांसफर, खुदरा खर्च और सबसे अंत में कैश एडवांस में। इसके अलावा, कंपनी ने अपने निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा को भी बंद कर दिया है। ये सभी बदलाव नए और पुराने दोनों कार्डधारकों पर लागू होंगे।
अन्य नियम
बीमा कवर और अन्य शुल्क में भी बदलाव
SBI कार्ड ने एलीट, पल्स और माइल्स एलीट कार्ड पर मिलने वाला 1 करोड़ रुपये का हवाई बीमा और प्राइम व माइल्स प्राइम कार्ड पर मिलने वाला 50 लाख रुपये का बीमा कवर खत्म कर दिया है। वहीं, HDFC बैंक ने भी 1 जुलाई, 2025 से कुछ नए शुल्क लागू किए हैं। अब ड्रीम 11, रम्मी कल्चर जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा। पेटीएम वॉलेट में भी यही शुल्क लागू होगा।