
देश में 25 लाख से पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 49,000 से ज्यादा मौतें
क्या है खबर?
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 25 लाख से पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 65,002 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 996 लोगों की मौत हुई।
इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल 25,26,192 मामले हो गए हैं। इनमें से 6,68,220 सक्रिय मामले हैं, 18,08,936 लोग ठीक हो चुके हैं और 49,036 की मौत हुई है।
राहत
रिकवरी रेट 71 प्रतिशत से ज्यादा
बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 57,381 मरीज इस महामारी को हराकर ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या 18,08,936 पहुंच गई है, जो कुल मामलों के 71.17 प्रतिशत है।
वहीं टेस्ट की बात करें तो बीते दिन देश में 8,68,679 सैंपल टेस्ट किए गए। ये एक दिन में हुए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं।
इससे पहले कल 8,48,728 टेस्ट किए गए थे। इसके साथ देश में कुल 2,85,63,095 टेस्ट हो चुके हैं।
अभिवादन
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना योद्धाओं का किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के नाम दिए संबोधन में कोरोना योद्धाओं को नमन किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी जान की परवाह किए बिना चौबीसों घंटे दूसरों की सेवा के काम में लगे रहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि देश में तीन संभावित वैक्सीन्स पर काम चल रहा है और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही बड़े स्तर पर इनका उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
कोरोना वायरस
MSN ग्रुप ने उतारी सबसे सस्ती दवा
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच हैदराबाद की जेनरिक फार्मा कंपनी MSN ग्रुप ने महामारी के इलाज में होने वाली सबसे सस्ती दवा 'फेविलो' बाजार में उतार दी है।
इसमें फेविपिराविर ड्रग का डोज है। 200mg फेविपिराविर की एक गोली की कीमत 33 रुपये होगी। इससे लोग इसे आसानी से खरीद सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक वह जल्द ही फेविपिराविर की 400mg गोली भी लॉन्च करेगी। उससे कोरोना संक्रमितों को और जल्दी राहत मिलेगी।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में 2.1 करोड़ लोग संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 2.1 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 7.63 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 53.12 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.68 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 32.26 लाख संक्रमितों में से 1.05 लाख मरीजों की मौत हुई है।
संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।