LOADING...
अरिजीत सिंह अब निर्देशन में आजमाएंगे अपनी किस्मत, जंगल एडवेंचर के लिए महावीर जैन से मिलाया हाथ 
अरिजीत सिंह अब निर्देशन में आजमाएंगे अपनी किस्मत (तस्वीर: एक्स/@arijitsingh)

अरिजीत सिंह अब निर्देशन में आजमाएंगे अपनी किस्मत, जंगल एडवेंचर के लिए महावीर जैन से मिलाया हाथ 

Jul 15, 2025
08:22 pm

क्या है खबर?

अरिजीत सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह आज के दौर के सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं। देश हीं नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनके प्रशंसक छाए हुए हैं। उनके लाइव शो को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। अब अरिजीत से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक यकीनन खुशी से झूम उठेंगे। गायकी के बाद अब अरिजीत निर्देशन में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं।

रिपोर्ट

फिल्म की कहानी भी खुद लिख रहे अरिजीत

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने जाने-माने फिल्म निर्माता महावीर जैन के साथ हाथ मिलाया है। वह इस फिल्म के निर्माता होंगे। अरिजीत न सिर्फ इस फिल्म के निर्देशक, बल्कि लेखक भी हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी कोयल सिंह के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म की कहानी लिखकर तैयार हो चुकी है। अरिजीत की पहली निर्देशित फिल्म एक अनोखी जंगल एडवेंचर होगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

फिल्म

कास्टिंग पर काम शुरू

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह एक बड़े बजट की जंगल एडवेंचर फिल्म है। फिल्म की कास्टिंग पर काम शुरू हो चुका है और निर्माताओं की योजना है कि अरिजीत की पहली फिल्म के लिए एक बेहतरीन अभिनेता को चुना जाए। यह एक पैन-इंडिया फिल्म होगी, जिसे दर्शक हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में देख पाएंगे। महावीर की बात करें तो उनके पास फिल्म 'नागजिला' भी है, जिसके हीरो और कोई नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन हैं।